Noida News:एमईटी स्कूल में अब छात्र सिखेंगे हाईब्रिड स्किल
1 min read

Noida News:एमईटी स्कूल में अब छात्र सिखेंगे हाईब्रिड स्किल

Noida News: सोशियो-इकोनॉमिक एम्पावरमेंट फाउंडेशन ऑफ इंडिया सामाजिक उत्थान के लिए अपनी भूमिका को ओर विस्तार दे रहा है। इस क्रम में सेक्टर 8 स्थित एमईटी स्कूल में कमजोर वर्ग के छात्रों को अधिक प्रतिस्पर्धी, कुशल और रोजगारपरक बनने में मदद करने के लिए एक महत्वाकांक्षी परियोजना कौशल विकास और हाइब्रिड लर्निंग सेंटर शुरू की।

कौशल विकास, कंप्यूटर पाठ्यक्रम ((प्रमाणपत्र/डिप्लोमा/भाषा/सॉफ्टवेयर पैकेज, नवीनतम उभरती प्रौद्योगिकियां), प्रतियोगिता कोचिंग (जेईई, एनईईटी, अधीनस्थ सेवाएं, बैंक आदि) के लिए अल्पकालिक पाठ्यक्रम शुरू करने का प्रस्ताव है।  शुरुआत NIELIT, DOE के कंप्यूटर कॉन्सेप्ट कोर्स (CCC) से की गई, इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि रिटायर्ड आईपीएस कमर अहमद ने किया। उन्होंने कौशल विकास पाठ्यक्रम शुरू करने का सुझाव दिया क्योंकि योग्य श्रमिकों की बहुत मांग है।

यह भी पढ़े : Rapid Rail:मुरादनगर, मोदीनगर साउथ, मोदीनगर नॉर्थ और मेरठ साउथ सहित किए जा रहे चार स्टेशन तैयार  

सोशियो-इकोनॉमिक एम्पावरमेंट फाउंडेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष एमएम बेग ने बताया कि केंद्र आईसीटी सक्षम होगा और उन सभी कार्यक्रमों को चलाएगा जो किसी व्यक्ति को अधिक रोजगार योग्य, कुशल और प्रतिस्पर्धी बनाते हैं। शुरुआत डीओई के कंप्यूटर कॉन्सेप्ट (सीसीसी) पाठ्यक्रम के साथ की जा रही है।
समद खान ने सुझाव दिया कि एआई जैसी उभरती प्रौद्योगिकियों में भी पाठ्यक्रम संचालित किए जाने चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन एम.एस.कुरैशी ने किया। जय हिन्द जनाब के संपादक डॉ. मोहम्मद आजाद एवं अहमद खान ने अतिथियों का धन्यवाद किया। इस मौके पर प्रो आजाद, प्रो मसूद खान, डॉ असरारुल हक, डॉ अनीस अहमद, समद खान विशिष्ट अतिथि थे।

यहां से शेयर करें