जिले के सड़क दुर्घटना में लाएं कमी अधिकारी: गंभीर सिंह
Ghaziabad news : जिले में सड़क दुर्घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। ब्लैक स्पॉट पर कार्रवाई नहीं करने से हादसो में कमी नहीं आ पा रही है। एडीएम सिटी गंभीर सिंह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अपर पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक वीरेंद्र कुमार, एआरटीओ प्रशासन राहुल श्रीवास्तव एआरटीओ प्रवर्तन राघवेंद्र सिंह,पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता राम राजा, एनएचएआई के परियोजना निदेशक अरविंद कुमार समेत अन्य विभाग के अधिकारियों, न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के प्रबंधक, बस-ट्रक, टैंपों एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की।
बैठक में एक जनवरी से 30 नवंबर तक बीते साल की अपेक्षा सड़क दुर्घटनाओं में 12.10 प्रतिशत की वृद्धि पाई गई।
एडीएम सिटी गंभीर सिंह ने निर्देशित किया कि हर संभव प्रयास करते हुए सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना सुनिश्चित करें। सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य सचिव ने अवगत कराया कि जिला सड़क सुरक्षा समिति से जुड़े परिवहन विभाग,यातायात पुलिस, नगर निगम, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण,लोक निर्माण विभाग, एनएचएआई, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग आदि कार्यदायी संस्थाओं के जरिए निगरानी की जाती है। पिछले वर्ष की तुलना में इन 11 माह में सड़क दुर्घटनाओं में 12.10 प्रतिशत की वृद्धि हुई हैं। जबकि मृतकों की संख्या में 5 प्रतिशत की कमी सड़क दुर्घटनाओं में आई है। एडीएम सिटी ने कहा कि पीडब्ल्यूडी, एनएचएआई, एनसीआरटीसी,नगर निगम व जीडीए, ट्रैफिक पुलिस, परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाए।
Ghaziabad news
बैठक में अवगत कराया कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के 30 दिसंबर 2015 में जारी किए गए निर्देशो व मानकों के अनुसार पिछले तीन वर्षों वर्ष-2020,2021 व 2022 में घटित सड़क दुर्घटनाओं के आधार पर एनएचएआई से संबंधित 06, स्टेट हाइवे से संबंधित 5 एवं जिले की प्रमुख सड़कों से संबंधित 7 समेत कुल 18 सड़क दुर्घटना बाहुल्य स्थलों (ब्लैक स्पॉट) की सूची यातायात निदेशालय लखनऊ के जरिए चिन्हित है। उन्होंने ब्लैक स्पॉटों पर विस्तृत चर्चा की। पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया कि मोहननगर से सीमापुरी बॉर्डर तक बने डिवाइडर एवं रैलिंग को जल्द ऊंचा कराया जाए। अवैध कट को बंद किया जाये।
Ghaziabad news
अपर पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक वीरेंद्र कुमार ने अवगत कराया कि मोदीनगर में आरआरटीएस ने यात्रियों को सड़क पार करने के लिए पेडेसट्रियन बनाए गए है। उनकी चौड़ाई अधिक होने से वाहनों का आवागमन होता है।इस पर दुर्घटना की संभावना बनी रहती हैं।
एडीएम सिटी ने आरआरटीएस के अधिकारियों को निर्देशित किया कि उन्हें बंद किया जाए। पेडेसट्रियन की चौड़ाई कम की जाए। ईस्टर्न पेरीफेरेल एक्सप्रेस-वे और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर एंट्री से पहले प्रतिबंधित वाहनों के बड़े-बड़े बोर्ड लगाए जाए। परिवहन विभाग व ट्रैफिक पुलिस हेलमेट, सीट बेल्ट का प्रयोग न करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए चालान बनाए जाए।
Ghaziabad news