शहर की ग्रीनरी पर ध्यान दें अधिकारी: मलिक
नगर आयुक्त ने किया मोहन नगर ,वसुंधरा जोन का निरीक्षण, सौंदर्यीकरण की बनाई योजना
ghaziabad news नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने संभव जनसुनवाई के उपरांत मोहन नगर तथा वसुंधरा क्षेत्र का निरीक्षण किया गया मोहन नगर चौराहा, हिंडन एयर फोर्स चौराहा, शालीमार गार्डन मुख्य एंट्री, साहिबाबाद सब्जी मंडी मुख्य मार्ग, झंडापुर, साहिबाबाद गांव, सूर्य नगर चौराहा, डाबर चौक कौशांबी, व अन्य प्रमुख चौराहों में मुख्य मार्गों का जायजा लिया गया। वहां की सफाई व्यवस्था मौके पर बेहतर पाई गई उक्त स्थान पर ग्रीनरी बढ़ाने के लिए तथा चौराहों के सौंदर्यकरण के लिए डॉ अनुज उद्यान प्रभारी तथा मुख्य अभियंता निर्माण एनके चौधरी को निर्देश दिए गए साथ ही कार्य योजना बनाते हुए कार्यों को करने के लिए कहा गया।
निरीक्षण के दौरान पैच के कार्यों को देखा गया अधिकांश मार्ग व्यवस्थित थे झंडापुर मार्ग पर पैच वर्क के कार्य को और अधिक गुणवत्ता पूर्वक करने के लिए निर्देश दिए गए, मोहन नगर से कौशांबी तक जाने वाले सेंट्रल वर्ज तथा ग्रीन बेल्ट पर प्रतिदिन उद्यान विभाग के जरिए साफ सफाई का कार्य किया जाता है नगर आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान अत्यधिक घने पौधे लगाने के लिए कहा गया, सेंट्रल वर्ज के साथ-साथ चौराहों को भी ग्रीनरी के माध्यम से हरा भरा बनाने के लिए निर्देश दिए।