अफसर किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लें:बिजेंद्र सिंह

Ghaziabad news: भाकियू सचिव चौधरी ओमपाल सिंह और धरती पुत्र भाकियू जिलाध्यक्ष चौधरी बिजेन्द्र सिंह टिकैत के नेतृत्व में मोदीनगर तहसील प्रांगण में शनिवार को भाकियू की मासिक पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत का संचालन पवन चौधरी (लालाराम बापू) और संजीव डिंढ़ार ने संयुक्त रूप से किया। बैठक में क्षेत्रीय किसानों व मजदूरों की समस्याओं के निस्तारण के लिए डीएम के नाम ज्ञापन मोदीनगर एसडीएम पूजा गुप्ता को दिया गया।
भाकियू के राष्ट्रिय सचिव ओमपाल सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन किसानों को समय से न्याय देने का काम करें।
भाकियू जिलाध्यक्ष बिजेंद्र सिंह टिकैत और जिला प्रभारी जय कुमार मलिक ने कहा कि किसानों की समस्याओं को समय से निस्तारण किया जाए। कार्य में हिला हवाली बिलकुल बर्दाश्त नहीं होगी। बिजेंद्र सिंह टिकैत ने कहा अधिकारी किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लें और समय से निस्तारण कराने का काम करें।

Ghaziabad news

उन्होंने बताया कि मासिक पंचायत में चर्चा के बाद ज्ञापन में किसानों की सात मुख्य समस्याएं रखी गई। मोदीनगर शुगर मिल व सिम्भावली शुगर मिल पर वर्ष 2023-2024 का बकाया गन्ना मूल्य ब्याज सहित भुगतान कराने की मांग।
किसानों का खतौनी में नाम गलत चढ़ाने की शिकायत, फजल गढ़ ,भोजपुर गाँवों से बिजली के ट्रंसफोर्मर चोरी इन समस्याओं का तत्काल निस्तारण कराया जाए। फजलगढ़ से भोजपुर हापुड़ मार्ग सड़क बनाने की कई बार शिकायत दी गई उसे बनवाया जाए। मेरठ एक्सप्रेस-वे के दोनो तरफ भोजपुर से चुड़ियाला मार्ग तक आवागमन के लिये सर्विस रोड का निर्माण। भोजपुर गांव में पानी की टंकी के पानी की सप्लाई की अधिक रेट से वसूली आदि शिकायतों को लेकर ज्ञापन दिया गया। मोदीनगर एसडीएम पूजा गुप्ता ने किसानों की समस्याओं का तत्काल निस्तारण कराने का आश्वासन दिया।

Ghaziabad news

पंचायत में यह रहे मौजूद
भाकियू राष्ट्रीय सचिव ओमपाल सिंह और धरती पुत्र भाकियू जिला अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह टिकैत, वेदपाल मुखिया, जय कुमार मालिक, पवन चौधरी(लाला राम बापू), पप्पी नेहरा, अनुज (दुहाई), महेश यादव(बम्हेटा), छोटे चौधरी, मंजू (लाल कुंवा), राजेश, कंवर पाल,सतेंद्र तेवतिया, महेंद्र सिंह,विनीत चौधरी, उमेश शर्मा, किसान नेता रामकुमार (दुहाई), पावन चौधरी (दुहाई), सुंदर सिंह, संजीव ढिंडार, ब्रह्मपाल सिंह, कुशलवीर सिंह, आकाश, मुस्तफा चौधरी, सचिन तेवतिया, सिंटू नेहरा, सुभाष यादव ( बम्हेटा), राजेंद्र सिंह, यशवीर सिंह, मौजी राम, अभिषेक चौधरी, सोकेंद्र चौधरी, रविंद्र डागर, दीपक चौधरी, अंसार अली ,राजाराम,सेंसर पाल राठी मौजूद रहे।

Ghaziabad news

यहां से शेयर करें