निगम मुख्यालय में 46 पार्षदों ने विकास की रफ्तार देने के लिए नगर आयुक्त से मुलाकात
ghaziabad news नगर निगम मुख्यालय में शहर के विकास को लेकर सभी जोन के पार्षदों ने सोमवार को संयुक्त रूप से नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक से मुलाकात की गई, सभी ने अपने-अपने क्षेत्र में कार्यों की रफ्तार को बढ़ाने के लिए मंथन किया।
नगर आयुक्त ने शहर के विकास कार्य के बारे में भी पार्षदों को अवगत कराया गया, सभी पार्षदों ने चल रहे कार्यों में अपनी सहमति जताई तथा वार्डों में और अधिक विकास कार्य की मांग की।
नगर आयुक्त ने पार्षदों के साथ निगम की आय बढ़ाने के लिए भी चर्चा की, निगम की आय के साधन बढ़ने पर शहर के तथा आंतरिक वार्डों के विकास कार्य बढ़ेंगे चर्चा हुई, हाउस टैक्स कलेक्शन की रफ्तार को बढ़ाया जाए, निगम की दुकानों व संपत्तियों पर किराया वसूली को बढ़ाया जाए, ऐसे प्रस्ताव जिन पर निगम की आय बढ़ाने के साथ-साथ शहर के विकास का भी सीधा प्रभाव है।
नगर आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में विकास कार्य प्राथमिकता के आधार पर किए जाए। निर्णय लिया गया पार्षदों ने वार्डों में एक-एक करोड़ के कार्यों की बात को लेकर आक्रोश दिखाया।
इस मौके पर मनोज त्यागी, पवन गौतम, प्रतिमा शर्मा,पवित्र देवी, शीतल, प्रमोद यादव, नितिन कुमार, मदन राय, पवन गौतम, सुभाष सिंह, ओमवीर सिंह, भारत गौतम, राधेश्याम त्यागी, कुलदीप त्यागी, प्रवीण चौधरी, सचिन डगर, भूपेंद्र उपाध्याय, मनोज पाल, अनुज त्यागी, सुमन चौधरी, जगत, राहुल शर्मा वाराणसी मदन राय, रीना चौधरी, पवन यादव, उदित मोहन मौजूद रहे।
ghaziabad news