Ghaziabad news मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल बेसिक शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षा बैठक में बीईओ और डीटीएफ-बीटीएफ सदस्यों को निर्देश दिए कि वे 5-पांच विद्यालय गोद लेकर पीटीएम में भाग लें और निरीक्षण कार्य समयबद्ध ढंग से पूरा करें। उन्होंने संघर्षशील विद्यालयों की सूची तैयार कर, टीएलएम और संदर्शिका के बेहतर उपयोग पर बल दिया।
सीडीओ ने मिड- डे मील वितरण में असंतोषजनक स्थिति पर नाराजगी जताई। उन्होंने सहयोगात्मक पर्यवेक्षकों को यूनिक विद्यालयों में वैध विजिट सुनिश्चित करने और रोस्टर बनाकर पर्यवेक्षण की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। सीडीओ ने निपुण प्लस ऐप और चिपल ऐप के अधिक उपयोग पर जोर देते हुए कहा कि इससे होम लर्निंग को मजबूती मिलेगी। साथ ही पीटीएम में समुदाय की अधिक से अधिक भागीदारी से गुणवत्ता, उपस्थिति, नामांकन और स्वच्छता में सुधार की उम्मीद जताई।
इस मौके पर बीएसए ओ.पी. यादव,डायट प्रतिनिधि डॉ. पी.एस. रावत,डीसी पवन भाटी, सभी खंड शिक्षा अधिकारी,एसआरजी,सेंटर स्क्वायर फाउंडेशनऔर चिपल ऐप टीम,के सदस्य मौजूद रहे।
Ghaziabad news

