सेक्टर 34 में अफसरों ने सुनीं जन समस्याएं
नोएडा आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत प्राधिकरण के अधिकारियों ने सेक्टर 34 मे जन समस्याएं सुनी। इस दौरान कुछ समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया। आरडब्ल्यूए महासचिव धर्मेंद्र शर्मा ने बताया की प्राधिकरण के अधिकारियों के समक्ष सेक्टर 34 की विभिन्न समस्याओं एवं सेक्टर विकास से संबंधित मांगों को उनके सम्मुख रखा। जिनमें मुख्य रूप से सेक्टर 34 में वेंडर जोन को सीमित करते हुए पॉलिसी को ठीक प्रकार से लागू करना सेक्टर 34 से गुजर रहे, सिंचाई नाले के साथ पड़े मलबे को हटाते हुए, टूटी हुई ग्रीन बेल्ट दीवार को ऊचां करके बनाने, पेड़ों की छंटाई, आधुनिक झूले लगाने, पानी की गुणवत्ता एवं आपूर्ति सुनिश्चित करने,रेन वाटर हार्वेस्टिंग आदि मांग उपस्थित अधिकारियों के सामने रखी।
इस दौरान उप महाप्रबंधक श्रीपाल भाटी, आरपी सिंह वरिष्ठ प्रबंधक, रमेश चंद्र सत्येंद्र गिरी प्रबंधक, विनोद शर्मा, अरविंद कुमार, पंकज तिवारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। आरडब्लूए सेक्टर 34 से अध्यक्ष के के जैन एवं महासचिव धर्मेंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष देवेंद्र कुमार, कुलदीप मुंशी, अतुल सरीन, सुशांत बहल, मनीषा श्रीवास्तव आदि सहित काफी निवासी उपस्थित रहे।