Odisha Rourkela air crash: राउरकेला के पास छोटा विमान आपात लैंडिंग में दुर्घटनाग्रस्त, 6 लोग घायल लेकिन सभी सुरक्षित

Odisha Rourkela air crash: ओडिशा के राउरकेला में शनिवार दोपहर एक बड़ा हवाई हादसा टल गया। इंडिया वन एयर की 9 सीटर सेसना ग्रैंड कैरावन 208बी विमान (रजिस्ट्रेशन VT-KSS) भुवनेश्वर से राउरकेला आते समय तकनीकी खराबी के कारण राउरकेला एयरस्ट्रिप से करीब 15-20 किलोमीटर पहले जलदा/कंसोर क्षेत्र में खुले मैदान में आपात लैंडिंग करनी पड़ी। विमान में सवार दोनों पायलट और चार यात्री सहित कुल 6 लोग घायल हो गए, लेकिन पायलटों की सूझबूझ से कोई जानहानि नहीं हुई।
घटना दोपहर करीब 1:20 बजे की है। विमान ने भुवनेश्वर से दोपहर 12:25 बजे उड़ान भरी थी। राउरकेला एटीसी को 1:14 बजे मेडे कॉल किया गया, जिसके बाद संपर्क टूट गया। पायलटों ने नियंत्रित तरीके से फोर्स्ड लैंडिंग की, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया।

घायलों की स्थिति स्थिर, अस्पताल में भर्ती
जिला प्रशासन ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। सभी 6 घायलों को राउरकेला के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कुछ घायल जेपी अस्पताल में जबकि अन्य राउरकेला गवर्नमेंट अस्पताल (आरजीएच) में इलाज करा रहे हैं। अधिकारियों के अनुसार सभी की हालत स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं।

जांच के आदेश, सीएम स्थिति पर नजर
हादसे की सूचना डीजीसीए और एएआईबी को दे दी गई है। नियमानुसार एयरलाइन विस्तृत रिपोर्ट सौंपेगी और गहन जांच होगी। ओडिशा के वाणिज्य एवं परिवहन विभाग के निदेशालय ने कहा कि वे स्थिति पर करीबी नजर रख रहे हैं और जिला प्रशासन के माध्यम से हर जरूरी मदद मुहैया कराई जा रही है।
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने घटना की समीक्षा की और घायलों को हर संभव मदद देने के निर्देश दिए। परिवहन मंत्री ने कहा कि घायल स्थिर हैं और भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

इंडिया वन एयर की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। क्षेत्रीय उड़ान योजना उदान के तहत संचालित इस सेवा से जुड़े यात्रियों में चिंता बढ़ गई है।
यह हादसा छोटे विमानों की सुरक्षा पर फिर सवाल उठा रहा है, हालांकि पायलटों की त्वरित कार्रवाई की हर तरफ सराहना हो रही है।

यह भी पढ़ें: Supreme CourtFalse promises of marriage and sexual exploitation: लंदन में रहने वाले एनआरआई को झूठे विवाह वादे पर बलात्कार मामले में अग्रिम जमानत दी, बॉम्बे हाईकोर्ट का फैसला पलटा

यहां से शेयर करें