ODD-EVEN: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण से बुरा हालः दिल्ली में लागू होगा ऑड-ईवन

ODD-EVEN In Delhi:दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा समेत एनसीआर में प्रदूषण से लोगों का हाल बुरा हो रहा है। इसे देखते हुए दिल्ली सरकार एक्शन मोड मे आ चुकी है। दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सचिवायल में उच्च स्तरीय बैठक की है। इस बैठक में मंत्री गोपाल राय भी मौजूद रहे। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली ऑड ईवन (ODD-EVEN )लागू होगा। 13 से 20 नवंबर के बीच इसे लागू किया जाएगा। बता दें कि आज ही दिल्ली सचिवालय में हाई लेवल बैठक हुई थी। प्रदूषण की रोकथाम के लिए सरकार ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) के अगले चरण को भी लागू कर दिया है। मगर फिर भी दिल्ली में प्रदूषण से राहत नहीं मिल रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली भर में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। दिल्ली में सोमवार के वायु प्रदूषण स्तर की बात करें तो आरके पुरम में एक्यूआई 466, आईटीओ में 402, पटपड़गंज में 471 और न्यू मोती बाग में 488 दर्ज किया है।
बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने 10 नवंबर तक के लिए सभी स्कूलों को बंद कर दिया है। दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने एक्स पर लिखा कि श्चूंकि प्रदूषण का स्तर लगातार ऊंचा बना हुआ है, इसलिए दिल्ली में प्राथमिक स्कूल 10 नवंबर तक बंद रहेंगे। ग्रेड 6-12 के लिए स्कूलों को ऑनलाइन कक्षाओं में शिफ्ट होने का विकल्प दिया गया है।

यह भी पढ़े : पूर्व पार्षद ने अपने कार्यों से दी नई पहचान, जिसकी जनता है मुरीद: देवेंद्र कुमार भार्गव

सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी फोरकास्टिंग के अनुसार लगातार चैथे दिन रविवार को दिल्ली में हवा की गुणवत्ता ‘गंभीर’ केटगरी में रही। फिलहाल समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में मामूली गिरावट के साथ शनिवार को 504 के मुकाबले 410 दर्ज की गई। जारी आंकड़ों के अनुसार लोधी रोड क्षेत्र में बहुत खराब वायु गुणवत्ता 385 दर्ज की गई। जबकि दिल्ली विश्वविद्यालय क्षेत्र में 456 है। कालिंदी कुंज क्षेत्र से एएनआई ड्रोन कैमरा फुटेज में हवा में धुंध की एक मोटी परत दिखाई दी। आज से स्कूलों में भी कुछ प्रतिबंध लगाए गए है। नोएडा के स्कूलों में छात्रों के लिए क्लास आॅनलाइन शुरू की है।

यहां से शेयर करें