नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए 5 अक्टूबर रहेगा खास दिन, बहरीन पहुंचे सीईओ, जानें क्या है होने वाला
1 min read

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए 5 अक्टूबर रहेगा खास दिन, बहरीन पहुंचे सीईओ, जानें क्या है होने वाला

Noida International Airport: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए कल यानी शानिवार का दिन बेहद खास होने वाला है। 17 अप्रैल को यहां से पहली उड़ान की पूरी तैयारी है। इसे लेकर देश की नहीं इंटरनेश्नल लेवल पर भी तैयारियां चल रही हैं। शनिवार, 5 अक्टूबर को बहरीन में एक खास कांफ्रेंस होने वाली है। इसमें नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से संभावित उड़ानों के रूट और दिशाओं पर चर्चा की जाएगी। इसके लिए एयरपोर्ट के सीईओ क्रिस्टोफ शेलमन अपना पूरा प्लान लेकर मौजूद रहेंगे।

सभी बड़े एयरपोर्ट के लोग रहेंगे मौजूद
बता दें कि बहरीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर होनी वाली यह बैठक कितनी खास है, इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि इसमें विमान सेवाओं, एयरलाइंस और तमाम बड़े एयरपोर्ट से जुड़े 2300 दिग्गज मौजूद रहेंगे। ये सभी नए रूट्स और विमान सेवाओं को जगह देने के अलावा तकनीकी अपडेट के साथ डेटाबेस अनुभव भी साझा करेंगे। ये वो विशेषज्ञ हैं जो दुनियाभर की हवाई यात्राओं का संचालन और बेहतर बनाने में अहम फैसले लेने की कूव्वत रखते हैं। इनमें दुनियाभर की 680 बड़ी एयरलाइंस और एयरपोर्ट संचालक सबसे खास होंगे। भारतीय एयरपोर्ट के अलावा हांगकांग और विएना के एयरपोर्ट भी अपने रूट प्लान लेकर मौजूद रहेंगे। इससे नोएडा इंटनेश्नल एयरपोर्ट की स्थिति ओर मजबूत होगी।

बहरीन एयरपोर्ट कंपनी के सीईओ करेंगे सबोधित
मालूम हो कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट इस कार्यक्रम का स्पांसर भी है। उनके साथ एयरबस और एक्सपीडिया ग्रुप मीडिया सोल्यूशंस भी सहप्रायोजक होंगे। बहरीन एयरपोर्ट कंपनी के सीईओ मोहम्मद यूसुफ अल बिनफला कांफ्रेंस को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि हम बहरीन को विश्व स्तरीय पर्यटन का हब बनाने के लिए हम शानदार सुविधाएं दे रहे हैं। यहां से हम 100 एयरपोर्ट को अपनी विमान सेवाओं से जोड़ रहे हैं। उनमें भारत का नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी शामिल रहेगा।

 

यह भी पढ़ें: इजरायल और ईरान के बीच आर-पार का ऐलान, नेतन्याहू की बैरक में छुपना पड़ा

यहां से शेयर करें