नारायण कॉलेज में छात्र छात्राओं को दिलाई गई शपथ  

shikohabad news : शुक्रवार को नारायण महाविद्यालय, शिकोहाबाद के प्राचार्य प्रो. वी.के. सिंह के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों तथा अन्य छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संतोष सिंह, डॉ. मनीष योगी, डॉ. वीरेंद्र प्रताप के द्वारा स्वीप की जिले की ब्रांड एंबेसडर डॉ. संध्या द्विवेदी के आव्हान पर मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ दिलाई गई । इस मौके पर महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
          इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को स्वामी विवेकानंद के विचारों से अवगत कराते हुए युवाओं को उनकी शक्ति का एहसास कराया गया । कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय युवा महोत्सव के उद्घाटन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण का सजीव प्रसारण महाविद्यालय के स्वयंसेवियों एवं अन्य छात्र-छात्राओं को दिखाया गया। कार्यक्रम में डॉ प्रदीप कुमार, डॉ. इंद्रदेव चौधरी, राहुल यादव समेत महाविद्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।
यहां से शेयर करें