shikohabad news शुक्रवार को सरस्वती शिशु/ विद्या मंदिर केशवपुरम शिकोहाबाद में शिशु भारती का शपथ ग्रहण समारोह किया गया जिसमें विद्यालय के सहव्यवस्थापक विनोद कुमार पाठक द्वारा मां शारदे पर पुष्प चढ़ाकर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। इस दौरान चुने गए अध्यक्ष अवनी कुशवाह, उपाध्यक्ष मुकुल, अभिषेक, मंत्री खुशी तथा सेनापति अर्पित को गोपनीयता की शपथ दिलाई । वहीं अध्यक्ष के परामर्श से अन्य पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। बाल भारती में राष्ट्रपति आराध्या, उपराष्ट्रपति प्रिया, प्रधानमंत्री मोहिता व सेनापति अभय प्रताप, अंजली, आदित्य को गोपनीयता की शपथ दिलाई। राष्ट्रपति के सहयोग से वंदना प्रमुख राशि, न्यायाधीश अभय प्रताप, वकील साह्नवी, पुस्तकालय प्रमुख वैष्णवी, चिकित्सा प्रमुख देव, उद्यान प्रमुख रोहित, शारीरिक प्रमुख प्रशांत को चुना गया है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य शेषपाल सिंह ने छात्रों को विभागों का दायित्व बोध कराया तथा छात्रों के विभागों का चयन शिशु भारती प्रमुख रमेश चंद्र ने सभी आचार्यों के सहयोग से किया। कार्यक्रम के अंत में बैंक से अवकाश प्राप्त विनोद पाठक ने छात्रों को आशीर्वाद दिया और उनके अच्छे भविष्य की कामना की। इस मौके पर प्रिंसिपल शेषपाल सिंह समेत आचार्यगण मौजूद रहे।