ओमसन पब्लिक स्कूल में संविधान दिवस पर बच्चों को दिलाई शपथ

muradnagar news  : दिल्ली मेरठ रोड स्थित ओम सन पब्लिक स्कूल में शनिवार को संविधान दिवस धूमधाम से मनाया गया और बच्चों को शपथ दिलाई गई।
बच्चों ने संविधान के प्रति अपना सम्मान व निष्ठा प्रकट करते हुए सर्वप्रथम संविधान की प्रस्तावना का मधुर स्वर में उच्चारण किया। कक्षा दस की छात्रा मानसी ने संविधान के निर्माण, महत्ता और उसकी गरिमा का रोचक अंदाज में भाषण दिया। कक्षा 11वीं की छात्रा वंशिका ने संविधान पर आधारित प्रश्नोत्तरी पूछकर सभी बच्चो को संविधान के प्रति जागरूक किया व ज्ञानवर्द्धन किया। स्कूल के निदेशक अनुराग गुप्ता ने बच्चो को संविधान दिवस की शुभकामना देते हुए भारत की एकता, अखंडता व प्रभुता को सर्वोपरि बताते हुए बच्चों को देशभक्ति के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी ही भारत के भावी भविष्य के निर्माता है। उन्हें अपने संविधान के प्रति पूरी निष्ठा व सम्मान रखना चाहिए।
इस अवसर पर कोर्डिनेटर रितु दास व डॉ पूर्णिमा वार्ष्णेय के साथ सभी स्टाफ व बच्चे मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें