मीडिया के समक्ष एनटीपीसी के जीएम ने रखी उपलब्ध्यिां

एनटीपीसी दादरी में आयोजित मीडिया के साथ संवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्य महाप्रबंधक दादरी गंपा ब्रह्माजी राव वर्ष 2022-23 के दौरान विद्युत स्टेशन की उल्लेखनीय उपलब्धियों के विषय में चर्चा की। दादरी परियोजना की पहचान विशिष्ट परियोजनाओं के रुप में की जाती है क्योकि परियोजना के अंदर एक साथ ताप विद्युत स्टेशन, गैस परियोजना, सोलर पावर प्लांट फ्लू गैस डीसल्फराईजेशन (एफजीडी), ड्राई सॉरबेंट इंजेक्शन सिस्टम (डीएसआई), शुष्क राख निस्तारण प्रणाली एवं एचबीडीसी के साथ सबसे अधिक क्षमता का 400केवी और 220केवी स्विचयार्ड स्थापित है।

यह भी पढ़े : Noida News: सपा नेता टीटू यादव की छवि खराब करने के लिए फैलायी जा रही फेक वीडियो

 

कार्यक्रम के दौरान जानकारी देते हुए श्री राव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मीडिया 20वी सदी का महत्वपूर्ण स्तंभ है जो आस पास घट रही सटीक जानकारी विभिन्न माध्यमों से जन-जन को अवगत कराता है। समीपवर्ती क्षेत्र के विकास हेतु सीएसआर गतिविधियों के अंतर्गत परियोजना प्रभावित 25 ग्रामों में विभिन्न प्रकार के भवनों का निर्माण, आर ओ द्वारा स्वच्छ पेयजल आपूर्ति तथा सोलर स्ट्रीट लाइटें व हाई मास्ट टावर स्थापित किये गये है। परियोजना प्रभावित 18 गांवों में स्वास्थ्य शिविर तथा फॉगिंग स्प्रै, टाउनशिप स्थित अस्पताल में एनआईओएच के साथ हुए अनुबंध अनुसार एनएफडीआरसी की स्थापना कर दिव्यांग जनों को कृत्रिम अंग एवं ट्राई साईकिल, बैसाखी व हियरिंग उपकरण, टीबी जैसी बिमारी की रोकथाम हेतु उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के साथ सहभागिता बतौर डाट सैंटर का संचालन किया जाता है।

श्री राव ने अपने संबोधन में समीपवर्ती ग्रामों की प्र्रतिवर्ष सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत कक्षा 05 उत्तीर्ण 120 छात्राओं को बालिका सशक्तिकरण के अंतर्गत एक माह का प्रशिक्षण देकर कक्षा छः हेतु प्रशिक्षित किया गया है। साथ ही टॉप टेन छात्राओं को अपने टाउनशिप स्थित डीपीएस स्कूल में प्रवेश दिलाकर निशुल्क शिक्षा दिलाई जा रही है।

यह भी पढ़े : प्यार से नही डंडे या जुर्माने से ही मानते है वाहन चालक ट्रैफिक नियम! जानें हर घंटे कितने कटते है चालान

 

कार्यक्रम में उपस्थित महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री विल्सन अब्राहम ने एनटीपीसी दादरी सीएसआर द्वारा समीपस्थ क्षेत्र के विकास हेतु संचालित गतिविधियों की जानकारी के साथ ही प्रतिनिधियों का आभार प्रकट करते हुए अवगत कराया कि एनटीपीसी क्षेत्र के विकास के प्रति सजग एवं संकल्पित हैं।

कार्यक्रम में महाप्रबंधक (ओएंडएम) जी यु वी एम राव, महाप्रबंधक (प्रचालन) श्री राजशेखर पाला, महाप्रबंधक (अनुरक्षण एवं ईधन प्रबंधन) श्री एन एन सिन्हा, एनटीपीसी अस्पताल के सीएमओ, श्री कमल प्रकाश पुरुषोत्तम, अपर महाप्रबंधक (पीएंडएस) श्री वी के गर्ग, अपर महाप्रबंधक (ईएमजी) श्री वाणीश कुमार झा सहित अन्य विभागाध्यक्ष एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।

यहां से शेयर करें