NTPC Dadri: महाराणा प्रताप स्टेडियम में वॉलीबॉल प्रतियोगिता शुरू, टीमवर्क, समर्पण और खेल भावना के महत्व पर दिया जोर

NTPC Dadri: एनटीपीसी दादरी के महाराणा प्रताप स्टेडियम में आईआरएसएम उत्तरी क्षेत्र वॉलीबॉल प्रतियोगिता-2026 का शुभारंभ जोश, एकजुटता और खेल भावना से ओतप्रोत वातावरण में हुआ। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि अभय कुमार मिश्र, मुख्य महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी दादरी की गरिमामयी उपस्थिति रही।

समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में एस.एन. पाणिग्रही, (उत्तरी क्षेत्र) तथा दिलीप कैबोर्टा, सीईओ (एनटीपीसी झज्जर) उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त दादरी परियोजना के सभी महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्ष, अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि अभय कुमार मिश्र ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए टीमवर्क, समर्पण और खेल भावना के महत्व पर जोर दिया तथा सभी प्रतिभागी टीमों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं।

प्रतियोगिता में विंध्य स्टार्स, फरीदाबाद स्पाइकर्स, रिहंद वॉलीबॉल टीम, दादरी लीजेंड्स, ऊंचाहार वॉरियर्स, मेजा मैवरिक्स, सिंगरौली स्पार्टन्स, टांडा वॉलीबॉल टीम एवं अरावली स्मैशर्स सहित कुल नौ टीमों ने भाग लिया। पहले ही दिन मैदान में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा और उत्साह देखने को मिला।
उद्घाटन अवसर पर मार्च पास्ट, खिलाड़ियों की शपथ, मशाल प्रज्ज्वलन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां एवं ट्रॉफी का अनावरण किया गया, जिससे प्रतियोगिता की सशक्त और गरिमामयी शुरूआत हुई।

यह भी पढ़ें: Rupee at Record Low: रुपया डॉलर के मुकाबले सर्वकालिक निम्न स्तर पर, 92 के पार पहुंचा

यहां से शेयर करें