NTPC Dadri: मुख्य विकास अधिकारी की मौजूदगी में हुई बैठक, विकास कार्यों को लेकर मांगे सुझाव
धौलाना। एनटीपीसी दादरी में सीएसआर-सामुदायिक विकास की गतिविधियों के संबध में गौतम बुद्ध नगर के मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह तथा परियोजना प्रभावित क्षेत्र के ग्राम प्रधानों व एनटीपीसी प्रबंधन के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन विल्सन अब्राहम ने एनटीपीसी सीएसआर के अंतर्गत किए जा रहे विकास कार्यो एवं सीएसआर की गतिविधियों पर प्रकाश डाला तथा उपस्थित ग्राम प्रधानों से आगामी वर्ष के लिए विकास कार्यों पर सुझाव मागें। एनटीपीसी प्रबंधन समीपवर्ती ग्रामों के विकास में एनटीपीसी सीएसआर के अंर्तगत सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता के आधार पर सहयोग करती रहेगी।
मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह ने एनटीपीसी द्वारा कराये गये कार्यों की समीक्षा करते हुए सराहना की एवं जिले की कार्यदायी संस्थाओं को आदेशित किया कि एनटीपीसी द्वारा सीएसआर कार्य के लिए दिये जा रहे बजट पर समयबद्ध तरीके से क्रियान्वयन सुनिििश्चत किया जाये।
NTPC Dadri :
गंपा ब्रह्माजी राव ने एनटीपीसी दादरी क्षेत्र के विकास एवं समृद्धि की वचनबद्धता को दोहराते हुए कहा कि ग्राम प्रधान हमारे एक महत्वपूर्ण हित धारक हैं। हमारा हमेशा से ही प्रयास रहा है कि ग्रामिणों के साथ निरंतर संवाद को बनाये रखा जाये तथा उनकी उचित मागों को वरियता दी जाये। उन्होने पिछले कुछ महिनों से भारतीय किसान परिषद द्वारा चलाये जा रहे धरना- प्रर्दशन एवं इसके अंतर्गत उठाई जा रही मागों का उल्लेख किया।
यह भी पढ़ें:- Noida News: आबादी की जमीन तोड़ने पहुंचे दस्ता वापस लौटा, BKU मंच ने किया टीम का विरोध
बैठक में ए के घिल्डियल उप महाप्रबंधक (सीएसआर) द्वारा सीएसआर बजट एवं गत वर्ष की उपलब्धियां एवं आगामी वर्ष में कराये जाने वाले कार्यो की रुपरेखा प्रस्तुत की गयी। बैठक में कार्यपालक सीएसआर निधि मेहरा भी उपस्थित रही।