Noida News: छोटी छोटी चीजों के लिए अब कैश नही, मोबाइल है ना, जिले में बढ रही ट्रांजेक्शन
1 min read

Noida News: छोटी छोटी चीजों के लिए अब कैश नही, मोबाइल है ना, जिले में बढ रही ट्रांजेक्शन

Noida News। डिजिटल लेनदेन यानी मोबाइल से पैमेंट मोड में काफी तेजी से बढ़ोतरी हुई है। पीछले चार तिमाही में छोटे ट्रांजेक्शन काफी बढ चुके है। लीड बैंक का नया डाटा इस बात की तस्दीक करता हैं। इसके अलावा जहां तीन माह पहले तक जिले में 7600 ट्रांजेक्शन प्रति मिनट रिकार्ड किये गए। अब ये संख्या अब बढ़कर आठ हजार तक पहुंच गई है। बता दें कि प्रति मिनट 8000 ट्रांजेक्शन में से 4500 ट्रांजेक्शन 500 रुपये से भी कम हो रहे हैं। यह कुल ट्रांजेक्शन के 50 प्रतिशत से अधिक है। इसी के साथ अब जिले में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन का ग्राफ 250 करोड़ से बढ़कर 260 करोड़ तक पहुंच गया है।

 

यह भी पढ़े : Akhilesh Yadav Birthday: अखिलेश के जन्मदिन पर सपाईयों ने गरीबों के लिए खोला दिल, जानिए कैसे मनाया

लीड बैंक अफसरों के अनुसार, सुविधाओं का विस्तार ऑनलाइन ट्रांजेक्शन बढ़ने का एकमात्र कारण है। जिस तरह तेजी से सुविधाएं बढ़ रही हैं, उसी तरह लोग ऑफलाइन लेनदेन को दरकिनार करते जा रहे हैं। अहम है कि ट्रांजेक्शन बढ़ने का कारण केवल बड़ी सेल ही नहीं है बल्कि आजकल हर छोटी बड़ी दुकानों पर भी ऑनलाइन पेमेंट करने का विकल्प उपलब्ध होना है। ऐसे में सभी वर्गों के लोग इसे ही इस्तेमाल कर रहे हैं। अब शहरों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी डिजिटल लेनदेन बढ़ गया है। जहां पहले ग्रामीण इलाकों में केवल 50 से 70 करोड़ तक का लेनदेन ऑनलाइन हो रहा था। मालूम हो कि इस तिमाही में यह आंकड़ा 125 करोड़ तक पहुंच गया है। अहम है कि जिले में 35 बैंकों की 600 शाखाओं में वर्तमान में 15 लाख खाताधारक हैं। इनमें से सभी प्रकार की ऑनलाइन बैंकिंग सेवाओं का लाभ लेने वाले लगभग 10.20 लाख लोग हैं। कोरोना काल के बाद से ही यह आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। उस दौरान लोगों ने कैश का इस्तेमाल कम किया और अब लोगों की आदत में ये शुमार आ चुका है।

यहां से शेयर करें