यूपी में सिपाही भर्तीः अब दौड़ जनवरी में नही बल्कि इस महीने में होगी

Constable Recruitment in UP: यूपी में सिपाही सीधी भर्ती की फिजिकल परीक्षा (दौड़) लगभग एक माह देरी से होगी। उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने शारीरिक दक्षता परीक्षा जनवरी के तीसरे हफ्ते में कराने की तैयारी की थी। अब इसे फरवरी के अंतिम सप्ताह या मार्च में कराया जाएगा। जल्द ही इस बाबत अभ्यर्थियों को जानकारी दी जाएगी। दरअसल, भर्ती बोर्ड बीती 26 दिसंबर से शारीरिक मानक परीक्षा एवं दस्तावेजों की जांच करा रहा है। इसमें लगभग 1.74 लाख अभ्यर्थी हिस्सा ले रहे हैं। बोर्ड द्वारा सभी 75 जिलों की रिजर्व पुलिस लाइंस में रोजाना करीब पांच हजार अभ्यर्थियों की परीक्षा और दस्तावेजों की जांच की जा रही है।

 

यह भी पढ़े : इंडिपेंडेंट लेडिज ग्रुप ने मनाई पहली वर्षगांठ

यहां से शेयर करें