अब ऑनलाइन नहीं ऑफलाइन होंगी क्लास, आराम से उठे और बच्चे जाए स्कूल, कर दिया जिला प्रशासन ने ये इंतजाम

Noida Greatre Noida School Timing: बिगड़े मौसम इन को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से स्कूलों की छुट्टी की गई, लेकिन अब ऑनलाइन कक्षाएं या छुट्टी नहीं होगी। बल्कि स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव कर दिया गया है। इसका मतलब यह हुआ कि बच्चे आराम से उठे और स्कूल जाए। गौतमबुद्धनगर में कक्षा एक से आठ तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बुधवार से सुबह नौ बजे से खुलेंगे। इस संबंध में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। हालांकि छोटे बच्चों के लिए ज्यादाजर स्कूलों ने टाइम 10 बजे का निधार्रित किया हैं।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार के मुताबिक, जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिले में सीबीएसई, आईसीएसई, आईबी, यूपी बोर्ड समेत अन्य बोर्ड के अंतर्गत संचालित स्कूलों के प्रधानाचार्य व प्रबंधकों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
बताया 15 जनवरी से सुबह 9 बजे से कक्षाएं संचालित होंगी। उक्त निर्देशों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। इससे पहले नोएडा में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के चलते कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों में 3 जनवरी से छुट्टियां घोषित कर दी गई थी।

 

 

यह भी पढ़े : एलएलबी छात्र ने की मौत, गर्लफ्रेंड हो गई गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा माजरा

यहां से शेयर करें