बांग्लादेश में अब चीफ जस्टिस-बैंक के गवर्नर का इस्तीफा

बांग्लादेश में भारी विरोध प्रदर्शन और तख्तापलट के बीच शेख हसीना तो भाग कर भारत आ गई। अब बाद सुप्रीम कोर्ट में इस्तीफों का दौर शुरू हो गया है। प्रदर्शनकारियों के अल्टीमेटम के बाद अब बांग्लादेश की सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ओबैदुल हसन ने भी इस्तीफा दे दिया था। सीजे हसन पूर्व पीएम और देश छोड़कर भारत आईं शेख हसीना के करीबी माने जाते हैं। उनका कहना है कि उन्होंने देश के हालात को देखते हुए अपना पद छोड़ने का फैसला किया है। इतना ही नही बैंक के गवर्नर ने भी इस्तीफा दे दिया है।

यह भी पढ़ें: यूपी में योगी की टेंशन बढा रही कांग्रेस, इस तरह ओबीसी, एससी-एसटी के साथ मुस्लिमों को लेकर बन रही खिचड़ी

 

बता दें कि आज यानी शनिवार को ही तख्तापलट के बाद हिंसक प्रदर्शनकारियों ने ढाका में सुप्रीम कोर्ट को भी घेर लिया। इसके बाद चीफ जस्टिस सहित सभी जजों को दोपहर 1 बजे तक इस्तीफा देने को कहा गया। चीफ जस्टिस ने कहा कि वे नहीं चाहते कि निचली अदालतों के लिए स्थिति चुनौतीपूर्ण हो, इसीलिए उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

बैंक के गवर्नर ने भी दिया इस्तीफा
बांग्लादेश के चीफ जस्टिस ओबैदुल हसन के इस्तीफे के पहले विरोध प्रदर्शन के बाद अब बांग्लादेश के राष्ट्रीय बैंक के गवर्नर अब्दुर रउफ तालुकदार ने भी आज इस्तीफा दे दिया है। गौरतलब है कि गुरुवार को बांग्लादेश में हिंसा के बाद हुए तख्तापलट के चलते अंतरिम सरकार ने शपथ ली थी।

यहां से शेयर करें