अब अखिलेश यादव का इस लोकसभा से चुनाव लड़ने का बन रहा मन, काटेंगे उम्मीदवार का टिकट
समाजवादी पार्टी लोकसभा चुवान में टिकट देने और काटने को लेकर काफी चर्चाओं में है। उम्मीदवारों का ऐलान होने के बाद फिर से नए प्रत्याशियों का ऐलान किया गया। मतलब कि जिस प्रत्याशी के नाम का एलान किया, उसका टिकट काटकर दूसरे को दिया गया है। बता दें कि एक बार फिर यूपी की कन्नौज सीट से प्रत्याशी बदलने की चर्चाओं चल रही है। 22 अप्रैल को समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी, इस सूचि में दो उम्मीदवारों के नाम थे। जिसमें कन्नौज सीट से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने परिवार के सदस्य और लालू प्रसाद यादव के दामाद तेज प्रताप यादव को मैदान में उतारा था, जबकि बलिया लोकसभा सीट से सनातन पांडेय को टिकट दिया गया था। सपा नेतृत्व के नजदीकी सूत्रों के मुताबिक, पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ता और नेता अखिलेश यादव के ही कन्नौज से चुनाव लड़ने की मांग कर रहे थे। उन्होंने अखिलेश यादव से अपना फैसला बदलने की गुजारिश की है।
यह भी पढ़े : Noida Breaking: जिला अस्पताल में खुलाकर भ्रष्टाचार, मरीजो को ऐसे लूट रहे डाक्टर
इसके चलते अखिलेश यादव ने खुद चुनाव लड़ने का फैसला लिया। फिलहाल सपा की ओर से इसकी आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की गई है। सूत्र बता रहे है कि अखिलेश यादव 25 अप्रैल को कन्नौज सीट से नामांकन दाखिल कर सकते हैं।