मुठभेड़ में ज्वैलर्स की दुकान में चोरी करने वाला कुख्यात चोर पकड़ा

ghaziabad news   गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में पुलिस ने शातिर अपराधी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। यह अपराधी हाल ही में वसुंधरा स्थित एक ज्वैलरी शॉप में सेंध लगाकर लाखों के गहनों की चोरी करने के मामले में वांछित था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अवैध हथियार, चोरी की गई चांदी और फर्जी नंबर प्लेट लगी कार बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार, इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में लगातार हो रही लूट और चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। 27 मार्च को वसुंधरा सेक्टर-1 हिंडन बैराज पुलिया के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार को रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखते ही चालक ने गाड़ी पीछे मोड़ने की कोशिश की, लेकिन हड़बड़ाहट में उसकी कार डिवाइडर से टकरा गई। पुलिस ने कार से उतरकर भाग रहे व्यक्ति को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिससे आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने तुरंत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान अंकित सक्सेना उर्फ बबलू उर्फ विजय सक्सेना के रूप में हुई है।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने 21-22 मार्च की रात वसुंधरा स्थित अंबे ज्वेलर्स की दुकान का शटर तोड़कर चोरी की थी। उसने अपने साथी राजवीर सिंह चौहान और दो अन्य अज्ञात व्यक्तियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था। चोरी के बाद राजवीर ने चांदी को पिघला लिया था, जिसमें से दो टुकड़े आरोपी के हिस्से में आए थे।
आरोपी ने बताया कि वह फर्जी नंबर प्लेट लगाकर वारदात को अंजाम देता था, ताकि पुलिस उसे ट्रेस न कर सके। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ उत्तर प्रदेश के कासगंज और हरियाणा के गुरुग्राम में हत्या का प्रयास, लूट, डकैती और धोखाधड़ी सहित करीब एक दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में भी उसके खिलाफ तीन मामले पहले से दर्ज हैं। पुलिस अब उसके अन्य साथियों की तलाश कर रही है। इस मुठभेड़ और गिरफ्तारी को अंजाम देने वाली टीम में थाना इंदिरापुरम पुलिस के अधिकारी शामिल थे।
इंदिरापुरम के सहायक पुलिस आयुक्त अभिषेक श्रीवास्तव ने कहा कि पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है और इस मामले में जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें