Northern Railway: रेलवे ने बनाई खास योजना, प्रयागराज के लिए हर घंटे होंगी 2 ट्रेन होंगी रवाना

Northern Railway:

Northern Railway: नई दिल्ली। दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक समागम महाकुंभ अपने आखिरी चरण में है। ऐसे में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पिछली घटनाओं से सीख लेते हुए उत्तर रेलवे ने इसको लेकर व्यापक तैयारियां की हैं। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु उपाध्याय ने बताया कि यात्रियों की संख्या को देखते हुए हर घंटे में दो ट्रेनों को प्रयागराज के लिए रवाना किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसमें स्पेशल और रूटिंग दोनों तरह की ट्रेनें शामिल हैं।

Northern Railway:

टिकट बिक्री के आधार ट्रेनों का संचालन
हिमांशु उपाध्याय ने कहा कि अनरिजर्व्ड गाड़ियों की अगर बात करें तो 1 घंटे में एक अनरिजर्व्ड गाड़ी प्रयागराज के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से निकल रही है। उन्होंने कहा कि टिकटों की बिक्री को आधार बनाकर ट्रेनों का परिचालन कर रहे हैं। जिस तरीके से अनरिजर्व्ड टिकटों की बिक्री हो रही है उसी हिसाब से ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है।

Northern Railway:

प्लेटफार्म नंबर 16 के दूसरे गेट खुले
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक्स्ट्रा बैरिकेडिंग की गई है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि जो कोई भी प्रयागराज के लिए आ रहा है। उसे सबसे पहले उसे एरिया से होकर गुजरना पड़ेगा जो एरिया खास तौर पर प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों के लिए चिन्हित किया गया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि जिन लोगों के पास रिजर्व्ड टिकट है उनके लिए प्लेटफार्म नंबर 16 के दूसरे गेट खोले गए हैं। ताकि उनको किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो।

भगदड़ से लिया सबक
लोकल स्तर पर भी यात्रियों के बीच खड़े होकर वॉलिंटियर्स अनाउंसमेंट कर रहे हैं। पिछली बार ऐसा देखा गया था कि शाम के समय प्लेटफॉर्म बदलने को लेकर जो अनाउंसमेंट हुआ उसकी वजह से भगदड़ मची और 18 लोगों की मौत हो गई थी। इस बात को ध्यान में रखते हुए लोकल स्तर पर अनाउंसमेंट किए जा रहे हैं। जिससे कि अधिक से अधिक यात्रियों के बीच कम समय में पहुंचा जा सके और किसी भी तरीके की भगदड़ की स्थिति से बचा जा सके।

Northern Railway:

यहां से शेयर करें