उत्तर-पश्चिम जिला पुलिस का सख्त एक्शन, 59 आरोपी गिरफ्तार

New Delhi news  उत्तर-पश्चिम जिले में अपराध पर शिकंजा कसते हुए दिल्ली पुलिस ने ऑपरेशन कवच 12.0 के तहत महज 24 घंटे में बड़ी और सख्त कार्रवाई की है। जिले की विभिन्न पुलिस टीमों ने समन्वित अभियान चलाकर कुल 170 स्थानों पर छापेमारी की और नशा तस्करी, अवैध शराब, हथियार रखने तथा जुआ गतिविधियों में लिप्त अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कदम उठाए।

डीसीपी भीष्म सिंह ने सोमवार को बताया कि इस अभियान के तहत मादक पदार्थों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए 345 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। इस मामले में 09 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जो लंबे समय से इलाके में नशे की आपूर्ति में सक्रिय थे। पुलिस के अनुसार, इस कार्रवाई से स्थानीय स्तर पर नशे की सप्लाई चेन को बड़ा झटका लगा है।

अवैध शराब कारोबार पर प्रहार

अभियान के दौरान अवैध शराब माफिया के खिलाफ भी बड़ा प्रहार किया गया। अलग-अलग स्थानों पर की गई छापेमारी में 616 लीटर अवैध शराब जब्त की गई और 21 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया। जांच में सामने आया कि यह शराब पड़ोसी राज्यों से लाकर उत्तर-पश्चिम जिले में सप्लाई की जा रही थी।

हथियार और जुआ के खिलाफ विशेष अभियान

डीसीपी के अनुसार, सार्वजनिक सुरक्षा को मजबूत करने के उद्देश्य से अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। पुलिस ने 08 चाकू, 02 देशी पिस्तौल और 10 जिंदा कारतूस बरामद कर 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया। वहीं, अवैध जुआ गतिविधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान में 19 जुआरी पकड़े गए, जिनके पास से 52,200 रुपये नकद और जुआ खेलने का सामान बरामद हुआ।

New Delhi news

यहां से शेयर करें