उत्तर पुलिस व एसओजी टीम ने पकड़ी 72 लाख की शराब, तस्कर गिरफ्तार

Firozabad news  :आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये जनपद में अवैध रुप से शराब की तस्करी करने वाले या बेचने वाले अपराधियों पर सतर्क दृष्टि रखते हुये उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना उत्तर एवं एसओजी, सर्विलांस टीमो में शामिल थानाध्यक्ष वैभव कुमार सिंह, एसएसआई महावीर सिंह, एसओजी प्रभारी अनुज कुमार राणा , सर्विलांस प्रभारी विमलेश कुमार त्रिपाठी , एसआई अर्जुन, एसआई राकेश कुमार गिरी, उ0नि0 जतिनपाल, उ0नि0 अशोक कुमार, लवप्रकाश, चतुर्भुज बघेल, सचिन कुमार, देवेन्द्र कुमार, ललित शर्मा, सन्तोष कुमार द्वारा कार्यवाही करते हुये थाना क्षेत्र उत्तर में बाईपास पर नबाब डिग्री कॉलेज के सामने सड़क पर जिग-जैग बैरियर लगाकर चैकिंग की जा रही थी, तभी मुखबिर खास की सूचना पर 01 अशोक लीलैण्ड कन्टैनर 06 चक्का जो आगरा की तरफ से आ रहा था, उसमें अवैध शराब है। जब उसे चैक किया गया तो उसमें से 802 पेटी गैर प्रान्त अंग्रेजी अवैध शराब (कुल 7087 लीटर) सहित अभियुक्त बलवान सिंह उर्फ बल्लू पुत्र आजाद सिंह निवासी दहतौरा बहादुरगढ़, हरियाणा को गिरफ्तार किया गया है । बरामद शराब की अन्तर्राज्यीय बाजार में कीमत 72 लाख से ज्यादा है ।
Firozabad news
            एसपी सिटी सर्वेश मिश्रा ने खुलासा करते हुए बताया कि अभियुक्त बलवान सिंह उर्फ बल्लू ने बताया कि उसने और उसके मालिक जितेन्द्र कुमार सैनी पुत्र हरी सिंह निवासी वार्ड नं0 10 पंजाबी मौहल्ला बहरोड़ जिला अलवर ( राजस्थान ) ने मिलकर फर्जी कूटरचित बिल तैयार किये । जिस पर दो पहिया व चार पहिया वाहन के वार्ड पार्ट लिखे गये ताकि वो शराब के साथ ना पकड़ा जाये। हम लोग मिलकर चण्डीगढ़ पंजाब से अवैध अंग्रेजी की तस्करी कर शराब को उत्तर प्रदेश, गुजरात, बिहार व अन्य राज्यों में अनुचित लाभ कमाने के लिये बेचते, तस्करी करते है ।
Firozabad news
यहां से शेयर करें