New Delhi news आने वाले गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर उत्तरी जिला पुलिस ने सुरक्षा तैयारियों को परखने और विभिन्न एजेंसियों की प्रतिक्रिया क्षमता जांचने के लिए जनवरी 2026 के पहले पखवाड़े में चार बड़े मॉक ड्रिल अभ्यास आयोजित किए। ये अभ्यास लाल किला, दिल्ली यूनिवर्सिटी मेट्रो स्टेशन, आईएसबीटी कश्मीरी गेट और खारी बावली जैसे अत्यधिक संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले इलाकों में किए गए।
डीसीपी राजा बांठिया ने बताया कि उत्तरी जिले के अंतर्गत लाल किला, आईएसबीटी कश्मीरी गेट, चांदनी चौक, खारी बावली, सदर बाजार और कई मेट्रो स्टेशन आते हैं, जहां रोजाना हजारों लोग पहुंचते हैं। भारी भीड़ को देखते हुए इन स्थानों को आतंकवादी हमले की दृष्टि से अति संवेदनशील माना जाता है।
लाल किला और मेट्रो स्टेशन पर अभ्यास
3 जनवरी को लाल किले के हाथी गेट के पास बम विस्फोट की सूचना पर मॉक ड्रिल की गई। पुलिस, सीएटीएस, दमकल विभाग, डॉग स्क्वॉड, बीडीएस और एसडबल्यूएटी टीमों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया और क्षेत्र को सील किया।

7 जनवरी को दिल्ली यूनिवर्सिटी मेट्रो स्टेशन गेट नंबर-4 पर आतंकी हमले और बंधक बनाए जाने की स्थिति का अभ्यास हुआ, जिसमें सभी बंधकों को सुरक्षित छुड़ाया गया।
आईएसबीटी और खारी बावली में एंटी-टेरर ऑपरेशन
10 जनवरी को आईएसबीटी कश्मीरी गेट में हथियारबंद आतंकियों के घुसने की सूचना पर मॉक ड्रिल हुई, जहां घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया और आतंकियों को निष्क्रिय किया गया। 14 जनवरी को खारी बावली, लाहौरी गेट इलाके में बम धमाके की स्थिति पर अभ्यास कर एजेंसियों की त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित की गई।



New Delhi news

