नोएडा की शान पृथला ब्रिज की टूटने लगी सड़कें, भ्रष्टाचार का आ रही बू
ग्रेटर नोएडा वेस्ट और नोएडा के बीच यातायात को सुगम बनाने के लिए बनाए गए पृथला ब्रिज की हालात खराब होने लगी है। ये पृथला ब्रिज सिग्नेचर ब्रिज नाम से भी चर्चित है। इसे नोएडा की शान के रूप मेें भी देखा जा रहा है। पृथला पुल में आई दरारें व सड़क बैठने, पुल की क्वालिटी जांच के लिए सामाजिक संस्था नेफोमा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया कि नेफोमा ने पत्र में लिखा है नोएडा वासी पृथला पुल का बेसब्री से लगभग 5 साल से इंतजार कर रहे थे आपके द्वारा 25 जून 2023 को पुल का उद्घाटन संपन्न हुआ हम सभी क्षेत्रवासियों ने बहुत खुशी मनाई सरकार की बहुत परियोजनाओं को आपके नेतृत्व में पूरा किया गया जिसके लिए आप बधाई के पात्र हैं
यह भी पढ़े : यमुना प्राधिकरण: टारगेट सेगमेंट पूरा करने वाली सभी कंपनियों को मिले प्लांट
13 जुलाई 2023 को पुल के ऊपर हमने पाया कि पुल में दरारें आ गई हैं और एक जगह 1 मीटर गोलाकार में पुल का हिसाब बैठक ले रहा है यह अत्यंत विचार करने वाली बात है कि इतनी जल्दी पुल के मैं दरार आ गई पुल पर पानी रुकने की संभावना भी नही है कि जिससे सड़क खराब हो, कहीं ना कहीं ठेकेदारों द्वारा घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है और नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों की अनदेखी हुई है ।
अन्नू खान ने मांग की है कि नोएडा प्राधिकरण के ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट किया जाए और निष्पक्ष जांच कराई जाए क्योंकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, गाजियाबाद के लाखों लोग पृथला फ्लाईओवर का इस्तेमाल करते हैं। इससे भ्रष्टाचार की बू आने लगी है।