Noida Authority: स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के अंतर्गत आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने आयोजित कार्यक्रम स्वच्छ शहर जोड़ी (Swachh Sehar Jodi) पहल के तहत नोएडा प्राधिकरण और बिठूर नगर पंचायत, कानपुर के बीच आज यानी शनिवार को एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। यह जोड़ी एक अनुठे तरीके से काम करेगी। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्वच्छ शहर जोड़ी (SSJ) पहल, आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय (MoHUA) द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत मिशन 2.0 का महत्त्वपूर्ण अंग है, जिसका उद्देश्य बड़े शहरों (Mentor Cities) को अपेक्षाकृत छोटे शहरों (Mentee Cities) से जोड़कर आपसी अनुभव साझा करना, क्षमता निर्माण करना और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन तथा नगर स्वच्छता सेवाओं को बेहतर बनाना है। निर्धारित कार्य गठित एमओयू के अंतर्गत निम्नलिखित कार्य किए जाएंगे
1. ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन में बेहतर प्रथाओं को साझा करना।
2. बिठूर नगर पंचायत में डोर-टू-डोर कचरा संकलन प्रणाली के उन्नयन हेतु सहयोग ।
3. वैज्ञानिक ढंग से अपशिष्ट के प्रसंस्करण और निस्तारण की व्यवस्था विकसित करना।
4. नागरिक सहभागिता एवं जनजागरूकता अभियानों का आयोजन।
5. स्वच्छता रैंकिंग में बेहतर प्रदर्शन के लिए तकनीकी एवं प्रबंधकीय सहयोग।
6. नौएडा प्राधिकरण की जिम्मेदारियाँ
स्वच्छता और अपशिष्ट प्रबंधन से जुड़े अपने अनुभव, तकनीकी समाधान और सर्वश्रेष्ठ प्रथाओं को साझा करेगा।
सामूहिक कार्य योजनाओं के निर्माण एवं क्रियान्वयन में मार्गदर्शन देगा।
क्षमता निर्माण के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करेगा।
7. बिठूर नगर पंचायत की जिम्मेदारियाँ
नोएडा से प्राप्त सुझावों और प्रथाओं को स्थानीय स्तर पर लागू करेगा।
क्षेत्रवार स्वच्छता प्रबंधन योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करेगा।
प्रगति रिपोर्ट एवं परिणामों को मंत्रालय व मेंटर शहर के साथ साझा करेगा।
इस एमओयू के माध्यम से दोनों शहर मिलकर स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के लक्ष्यों की प्राप्ति तथा सतत और स्वच्छ नगरीय विकास की दिशा में कार्य करेंगे। इस अवसर पर नौएडा प्राधिकरण की ओर से महाप्रबंधक जन स्वास्थ्य, एसपी सिंह, और परियोजना अभियन्ता, जन स्वास्थ्य-प्रथम, गौरव बंसल (सहायक नोडल) तथा बिठूर नगर पंचायत, कानपुर की ओर से अधिशासी अधिकारी, दिव्या गुप्ता ने समझौते पर हस्ताक्षर किए।

