नोएडा प्राधिकरण के नए मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) डा.लोकेश एम ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जनता की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान किया जाएगा। प्राधिकरण के अधिकारी रोजाना सुबह 10 से 12 तक लोगों की समस्याएं सुनेंगे तथा उनकी समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करेंगे । डा. लोकेश एम ने कहा कि अभी तक प्रोजेक्ट चल रहे है, सभी का गुणवत्ता पूर्ण तरीके से निष्पादन किया जाएगा। यहां नए उद्योग लगाने वालों को हर संभव सुविधा प्रदान की जाएगी। इसके लिए वर्क आउट करके काम करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि नोएडा के इंफ्रास्ट्रक्चर को सुधारने के लिए प्रयास और भी तेज किए जाएंगे।
पत्रकारों से बात करते हुए नए CEO ने कहा कि प्राधिकरण गुणवत्ता पूर्ण तरीके से चल रहे सभी परियोजनाओं को समय पर पूरा करने का प्रयास करेगा। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं पर भी वो गंभीरता से विचार करेंगे, तथा उनकी समस्याओं के समाधान का हर संभव प्रयास करेंगे।
यह भी पढ़े : Noida:वो कौन था जिसने नेपाल से नोएडा तक दिया सीमा हैदर का किराया
बृहस्पतिवार को लगभग 6 बजे नोएडा के नए सीईओ नोएडा प्राधिकरण के अपने नए कार्यालय पर पहुंचे । नोएडा प्राधिकरण के मुख्य पर गेट पर ढोल नगाड़ों व फूलों के साथ उनका स्वागत किया गया। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने उन्हें गुलदस्ता भेंट किया। इसके बाद वे प्रशासनिक कार्यालय के बोर्ड रूम में बैठे तथा अधिकारियों से बातचीत की व मीडिया से भी रूबरू हुए। इस मौके पर एसीईओ प्रभास कुमार एसीईओ मानवेंद्र सिंह व सभी ओएसडी , समेत कई अन्य अफसर भी मौजूद थे ।