नोएडा के एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने चौकी इंचार्ज को पठाया लोगों को सुरक्षित करने का पाठ, सर्दी के मौसम में ये बरते सर्तकता

नोएडा के एडिशनल पुलिस कमिश्नर

Noida Police: एडिशनल पुलिस कमिश्नर (कानून एवं व्यवस्था) डॉ. राजीव नारायण मिश्र द्वारा समस्त चैकी प्रभारियों को लोगों की सुरक्षा करने का पाठ पठाया। उन्होंने सभी चैकी इंचार्ज को निर्देशित किया गया कि शरद ऋतु के दौरान अपराध की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस द्वारा विशेष सतर्कता एवं प्रभावी नियंत्रणात्मक उपाय अपनाए जाए। सीएम हेल्पलाइन पोर्टल, आईजीआरएस पोर्टल एवं अन्य माध्यमों से आमजन द्वारा दर्ज की गई शिकायतों का निस्तारण शीघ्र और प्रभावी ढंग से किया जाए।
बैठक में दिए निर्देश
एडिशनल पुलिस कमिश्नर (कानून एवं व्यवस्था) डॉ. राजीव नारायण मिश्र ने निर्देशित किया कि किसी भी शिकायत को अनदेखा न किया जाए और हर मामले में उचित कार्रवाई समय पर की जाए व सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं सड़क सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए विगत में हुई दुर्घटनास्थलों का सम्यक् अध्ययन कर सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए आवश्यक एवं प्रभावी कार्यवाहीध्उपक्रम करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही सोसाइटी एवं आवासीय क्षेत्रों के बाहर होने वाली चोरी, छिनैती तथा अन्य अपराधों की प्रभावी रोकथाम सुनिश्चित किए जाने के उद्देश्य से संबंधित एसीपी एवं चैकी प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए और निर्देशित किया गया कि इस अवधि में गश्त एवं सतर्कता को और अधिक सुदृढ़ किया जाए, नियमित एवं रात्रिकालीन गश्त को प्रभावी रूप से संचालित किया जाए, संवेदनशील एवं चिन्हित स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए तथा संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की सघन चेकिंग कराई जाए। इसके साथ ही, आमजन के साथ निरंतर समन्वय स्थापित करते हुए सूचना तंत्र को और अधिक मजबूत करने के निर्देश दिए गए ताकि किसी भी आपराधिक गतिविधि की समय रहते पहचान कर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखा जा सके।’
पुलिस-सामुदायिक सहयोग को मजबूत करने पर फोकस
बता दें कि समीक्षा के दौरान सभी सहायक पुलिस आयुक्तगण को निर्देशित किया गया कि सभी चैकी प्रभारियों का समय-समय पर पर्यवेक्षण करते हुए अपने- अपने क्षेत्रों में सार्वजनिक सुरक्षा और पुलिस-सामुदायिक सहयोग को मजबूत किया जाए व स्थानीय समुदाय के साथ लगातार संपर्क में रहें, सुरक्षा संबंधी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करें और अपराध नियंत्रण के लिए सक्रिय रणनीतियाँ अपनाएँ। इसके अतिरिक्त, चैकी वार अपराधों की समीक्षा कर उनकी रोकथाम हेतु प्रभावी योजनाएँ बनाने के निर्देश दिए गए। सभी चैकी प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे अपनी जिम्मेदारियों के प्रति सजग रहें और जनता की शिकायतों का समाधान समय पर, समानुपातिक और न्यायसंगत तरीके से करें। समीक्षा में कहा गया कि पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर अपराध नियंत्रण और आमजन की सुरक्षा के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

 

यह भी पढ़ें: वोट चोर गद्दी छोड महारैली में शामिल हुए नोएडा के कांग्रेसी

यहां से शेयर करें