योगीराज में लगातार बुलडोजर चल रहा है। नोएडा प्राधिकरण की ओर से उन सभी लोगों पर कार्रवाई की जा रही है जो अपने मनमाफिक तरीके से प्राधिकरण की जमीन पर कब्जा कर के बैठे हैं। इसी क्रम में बीते दिन सेक्टर 62 में प्राधिकरण के वर्क सर्किल 5 की ओर से कार्यवाही की गई। यहां मशहूर स्वीट्स शॉप मिठास ने प्राधिकरण की ग्रीन बेल्ट पर कब्जा किया हुआ था। जिसे बुलडोजर ने तोड़ दिया गया है। जेई सौरभ कुमार ने बताया कि कई बार मिठास समेत कई अन्य दुकान वालों को नोटिस दिए गए थे कि वे ग्रीन बेल्ट से कब्जा हटा लें, लेकिन उन्होंने प्राधिकरण के नोटिस की अनदेखी की इसीलिए कार्यवाही करते हुए। यहां बुलडोजर चलाया गया है।
जेई सौरभ ने बताया कि यह ग्रीन बेल्ट है लेकिन ज्यादातर दुकान वालों ने सड़क की तरफ मुंह कर कर खोल लिया है। जिसके चलते ग्रीन बेल्ट पर अतिक्रमण हो गया है लेकिन अभियान चलाकर अब ग्रीन बेल्ट को कब्जा मुक्त कराया जाएगा यदि अब कोई अन्य व्यक्ति भी ग्रीन बेल्ट पर कब्जा करने की सोचेगा तो उस पर तत्काल कार्रवाई होगी।