Noida:रेडियो चैनल की मैनेजर से किया गलत काम, शिकायत पर FIR

नोएडा। सेक्टर-20 कोतवाली क्षेत्र में रेडियो चैनल की मैनेजर के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी युवती को सेक्टर-30 स्थित एक होटल पर लेकर गया और नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े : गारमेंट्स कंपनी में लगी भयंकर आग,बाल बाल बचें कई कर्मचारी

जानकारी के अनुसार ग्रेनो वेस्ट की सोसाइटी निवासी युवती रेडियो चैनल में मैनेजर पद पर कार्यरत है। उसके पड़ोस में रहने वाले समर्थ राज वत्स से उसकी दोस्ती हुई। उसने शादी का झांसा दिया और उसे नोएडा के सेक्टर-30 स्थित एक होटल में ले आया। पीड़िता का आरोप है कि वहां पर समर्थ ने उसे नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। अब आरोपी ने शादी करने से भी इनकार कर दिया है। पीड़िता की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि मामले में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यहां से शेयर करें