Noida: प्राधिकरण का नाला खोदते समय बिजली का तार टूटा, करंट लगने से मजदूर की दर्दनाक मौत
Noida: नोएडा प्राधिकरण की ओर से सेक्टर-8 में नाला बनाने का काम चल रहा है। जिस वक्त नाले की खुदाई हो रही थी उस दौरान जेसीबी से मिट्टी निकालकर बाहर फेंकी गई। खुदाई के दौरान अंडरग्राउंड बिजली की तार टूट गयी। इस तार में करंट आना हुआ था। ठेकेदार के यहाँ काम कर रहे मजदूर दीपक को उसने अपनी चपेट में ले लिया। जैसे ही करंट लगा तो मजदूर झुलसकर गिर गया। जिसे सेक्टर 27 के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया। आज सुबह हरदोई निवासी दीपक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इस मामले में थाना फेस-1 पुलिस जांच कर रही है। थाना प्रभारी अमित कुमार भड़ाना का कहना है कि मृतक के परिवार वाले हरदोई में रहते हैं। जिन्हे पुलिस की ओर से सूचना दे दी गई है। इस संबंध में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। फिलहाल पुलिस तहरीर मिलने का इंतजार कर रही है।