Noida: सेवादारों ने किया दो यूनिट रक्तदान

Noida: पूज्य गुरू संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन वचनों पर चलते हुए देर रात सेवादार सुनील इन्सां ने नोएडा सेक्टर-27 स्थित कैलाश अस्पताल में  जाकर 1 अति जरूरतमन्द बुलन्दशहर निवासी अंकित वर्मा को एक यूनिट प्लेटलेट डोनेट कर इन्सानियत का परिचय दिया । अंकित वर्मा प्लेटलेट के लिए कई दिनों से परेशान था जब इसकी जानकारी ब्लॉक नोएडा सिटी के सेवादारों को मिली तो उन्होंने सुनील इन्सां को ब्लड डोनेट के लिए भेजा। जिन्होंने देर रात 12 बजे अपना प्लेटलेट डोनेट किया। सेवादार सुनील इन्सां अब तक 20 बार रक्तदान कर चुके है। इसके अलावा बिहार निवासी आयुश जोकि प्लास्टिक अनीमिया से पीडित है जिसके लिए सेवादार जितेन्द्र इन्सां ने पीजीआई चाईल्ड अस्पताल सेक्टर 30 जाकर अपना प्लेटलेट डोनेट कर इंसानियत का परिचय दिया। पीड़ित परिजनों ने पूज्य गुरु जी व सेवादार का लख लख धन्यवाद किया।

 

 

राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों का छात्र पुलिस अनुभवात्मक अधिगम समारोह

यहां से शेयर करें