आज यानी सोमवार को सुबह करीब 10ः08 बजे गाड़ी न. डीएल 3 CBV 4596 में सेक्टर 80 एफएनजी रोड सोरखा में आग लग गई। जिसके बाद फायर विभाग को सूचना मिली तो फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। सीएफओ प्रदीप कुमार ने बताया कि सूचना पर त्वरित कारवाई करते हुऐ फायर सर्विस यूनिट घटना स्थल पर रवाना हुई। 1 गाड़ी की मदद से आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया। इस अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई।
Noida: एफएनजी पर चलती वोक्सवेग्न कार में लगी आग
