Noida:क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने और गोल्ड खरीदने के नाम पर करते थे ठगी

Noida । सेक्टर-20 थाना पुलिस एवं साइबर टीम द्वारा क्रेडिट कार्ड का अमाउंट बढ़ाने के नाम पर ठगी कर, उसी अमाउंट से गोल्ड लोन खरीदने के नाम पर दोबारा ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए, 4 जालसाज  को गिरफ्तार कर उनके पास से 2 लाख 12 हजार रुपए, 6 मोबाइल फोन, 3 लाख रुपए कीमत का गोल्ड फ्रिज कराया है।

यह भी पढ़े: Greater Noida बदमाशों-पुलिस के बीच हुई मुठभेड़,एक बदमाश को लगी गोली, तीन फरार

डीसीपी नोएडा हरिश्चंद्र (DCP Noida Harishchandra) ने बताया कि थाना सेक्टर-20 के थाना प्रभारी धर्मेश शुक्ल एवं साइबर टीम नोएडा ने अट्टा मार्किट के दो ज्वेलर्स की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर, मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए क्रेडिट कार्ड से अमाउंट बढ़ाने के नाम पर ठगी कर उसी रकम से गोल्ड खरीदने के नाम पर दोबारा ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
डीसीपी ने पकड़े गए अभियुक्तों के नाम भूपेंद्र पुत्र मुकेश कुमार, हिमांशु पुत्र सुनील कुमार, ध्रुव रहलान पुत्र अशोक कुमार, सचिन परिहार पुत्र अनिल परिहार बताए हैं। इनके पास से 2 लाख लाख  12 हजार 400 रुपए नगद, 6 मोबाइल फोन एवं 3 लख रुपए का गोल्ड फ्रिज कराया गया है।  डीसीपी ने बताया कि इनका मुख्य सरगना भूपेंद्र है, जो अपने साथियों के साथ मिलकर आॅनलाइन के माध्यम से सोना को खरीदने का कार्य वर्ष 2018 से लगातार कर रहे हैं।

यह भी पढ़े: Noida: पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने दिलाई पंच प्रण की शपथ

 

इस तरह देते थे ठगी को अंजाम
एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि यह गैंग सर्वप्रथम मोबाइल फोन काल के द्वारा गोल्ड के आभूषण एवं सिक्कों को खरीदने हेतु वार्ता करते थे, इसके बाद ज्वेलर्स से वार्ता करने के बाद खरीदे गए आभूषण व सिक्के को आॅनलाइन पेमेंट करते थे। साथ ही दुकानदार को यह बताते थे कि वह अमुक नामक व्यक्ति आप से अपनी आईडी दिखाकर सिक्के व आभूषण की डिलीवरी ले लेगा। एसीपी ने बताया कि इसके बाद यह शातिर गैंग लोगों के साथ धोखाधड़ी कर उनके बैंक से विवरण प्राप्त कर खाता धारक के क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने के नाम पर ठगी करके, अमाउंट को आॅनलाइन होल्ड करा देते थे। इसके बाद उसी होल्ड कराई गई अमाउंट से ज्वेलरी शॉप पर कॉल कर उतने ही अमाउंट का गोल्ड खरीद लेते थे।  जिससे एक साथ 2 लोगों के साथ ठगी करते थे।

यहां से शेयर करें