Noida: सेक्टर-62 स्थित इलेक्ट्रॉनिक मेट्रो स्टेशन के निकट पैदल चल रहे युवक को पांच दिन पहले एक बस ने कुचल दिया। उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। मृतक के बहनोई ने थाना सेक्टर-58 में बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जिला गोरखपुर के गांव अभेया निवासी विजय ने दर्ज कराई एफआईआर में बताया कि वह वर्तमान में सेक्टर-45 स्थित सदरपुर गांव में रहते हैं। नोएडा में जिला संतकबीरनगर के गांव वकेनिया पकड़ी निवासी साला हरेंद्र घरों में पेंट करने का काम करता था। 23 अक्तूबर की शाम वह साथी विजय निवासी गांव टुचरा जिला संतकबीरनगर और गोविंद के साथ सेक्टर-62 के निकट इलेक्ट्रॉनिक मेट्रो स्टेशन के पास पैदल सड़क किनारे चल रहा था। अचानक सेक्टर-62 मेट्रो स्टेशन की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बस के चालक ने लापरवाही से चलाते हुए हरेंद्र को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद बस चालक मौके से बस लेकर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल हरेंद्र को प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। 26 अक्तूबर की शाम उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया। थाना प्रभारी का कहना है कि बस नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जल्द ही चालक की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।