Noida: अंडे का ठेला तोड़ने वाले दो एसआई और सिपाही सस्पेंड

Noida: सड़क के किनारे अक्सर अंडे, पान, के खोके और तरह-तरह के खोके लगे हुए दिखाई देते हैं। लेकिन जिस वक्त लगाते हैं उसे दौरान प्राधिकरण शांत रहता है। उसके बाद पुलिस की दादागिरी शुरु हो जाती है। ऐसा ही एक मामला जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह को तत्काल संज्ञान में लेकर कार्यवाही करनी पड़ गई।

यह भी पढ़े : काम की खबर : पैन-आधार लिंक की आज अंतिम तारीख, नही तो ये होगा नुकसान

 

हालांकि कमिश्नर स्वभाव से काफी नर्म में लेकिन वह किसी भी पुलिसकर्मी की गलती बर्दाश्त नहीं करती। दो दिन पहले थाना सेक्टर 113 के अंतर्गत चैकी प्रभारी सोरखा और उनके साथ एक सब इंस्पेक्टर और एक सिपाही खोका तोड़ रहे थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जब मामले की जांच कराई तो पता चला कि चैकी प्रभारी ओम प्रकाश सिंह सब इंस्पेक्टर अवधेश मालिक और सिपाही मानवेंद्र अपने निजी हितों के लिए उसे पर सितम दहा रहे थे। इसी को देखते हुए कमिश्नर ने तीनों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। इनके खिलाफ विभागीय जांच की जा रही है।

यहां से शेयर करें