Noida: फर्जी जमानत देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Noida News: थाना सूरजपुर पुलिस ने न्यायालय में फर्जी जमानत प्रस्तुत करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से कूटरचित आधारकार्ड और जमानत संबंधी फर्जी प्रपत्र बरामद हुए हैं।

थाना सूरजपुर के प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अशोक उर्फ अश्वनी पुत्र चन्ना सिंह उर्फ चरण सिंह और मोनू पुत्र डालचंद ने स्वयं को अन्य व्यक्ति दशार्ते हुए उनके नाम से कूटरचित दस्तावेज तैयार किए और फर्जी जमानती के रूप में न्यायालय में प्रस्तुत किया। यह प्रयास थाना सेक्टर-58, नोएडा में दर्ज मुकदमे में आरोपी आकाश की जमानत कराने के लिए किया गया था। पुलिस को सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को न्यायालय परिसर से ही गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से दो कूटरचित आधारकार्ड और फर्जी जमानत प्रपत्र बरामद हुए हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े: Dadri: जन शिक्षण संस्थान ने चलाया स्वच्छता अभियान, दादरी विधायक ने दिलाई स्वच्छता की शपथ

यहां से शेयर करें