Noida: स्कूल बसों पर चला परिवहन विभाग का चाबुक, जानिए कौन कौन से स्कूल की बसें अनफिट

Noida: परिवहन विभाग का स्कूल बसों पर लगातार चाबुक चल रहा है। अनफिट बसों को सड़क से हटाने या फिट कराने को लेकर एआरटीओ ने स्कूल बस मालिकों को आरसी सस्पेंड करने की चेतावनी दे दी है। अब फिटनेस न कराने पर 305 स्कूल बसों की आरसी सस्पेंड की गई है। अब छह महीने तक इन बसों का संचालन नहीं किया जा सकेगा। जब तक इन्हें फिट नहीं कराया जाएगा तब तक यह कार्रवाई प्रभावी रहेगी।
1896 स्कूल बसें है पंजीकृत
बता दें कि जिले में कुल 1896 स्कूल बसें पंजीकृत हैं। स्कूल बसों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर शासन की ओर से जांच अभियान चलाने के लिए कहा गया था। इसी के चलते परिवहन विभाग ने छह टीमें तैनात कर के साथ 20 से ज्यादा अब छह महीने तक इन बसों का संचालन नहीं किया जा सकेगा सभी स्कूल बसों की जांच कराई। इनमें करीब 305 स्कूल बसें अनफिट मिलीं। विभाग ने इनका पंजीकरण निलंबित कर दिया है। एआरटीओ प्रशासन डॉ. सियाराम वर्मा ने बताया कि कार्रवाई करने से पहले भी इन स्कूल बसों को नोटिस जारी किए गए थे। अब इन संचालकों की ओर से बसों को सड़कों पर उतारा जाता है तो बस सीज की जाएगी।

 

यह भी पढ़े : नीतीश कुमार ने खोला दिल, अब बिहार में भाजपा के मंत्री करेंगे खिलाएंगे कमल

यहां से शेयर करें