Noida Traffic Police: वाहन चालको को तेज घूप से बचाने को यातायात पुलिस ने निकाला ये नायाब तरीका
Noida Traffic Police: वैसे तो यूपी मे नोएडा पुलिस अन्य जिलों की अपेक्षा काफी हाईटेक मानी जाती है, लेकिन हकीकत भी यही बयां करती है। अब नोएडा यातायात पुलिस ने ऐसा तरीका निकाला है। जिससे वाहन चालकों को तेज घूप से बचाया जा सके और साथ ही रेड लाइट का भी पालन कराया जा सके। नोएडा ट्रैफिक डीसीपी अनिल यादव ने प्रयोग के तौर पर फेस दो एनएसईजेड तिराहे पर ग्रीन कलर का छांव के लिए मैट लगवाया है ताकि जिा वक्त तेज़ धूप हो तो दो और चार पहिया वाहन चालकों को यहाँ खड़े होने पर कुछ राहत मिल सके।
दरअसल दोपहिया वाहन चालक तपती दोपहरी में जब रेड लाइट पर खड़े होते हैं तो उनसे खड़ा नहीं हुआ जाता। इसलिए वो रेड लाइट तोड़ने को मजबूर होते हैं। चार पहिया वाहन चालक भी एसी का कम इफेक्ट मिलने पर नहीं रुकते। इसी सबको देखते हुए संभवतः दिल्ली एनसीआर में नोएडा पुलिस ने सबसे पहले वाहन चालकों को धूप से थोड़ी राहत देने के लिए ये नायाब कदम उठाया है। डीसीपी अनिल यादव बताते हैं कि इस तरह का प्रयोग देश के एक शहर में किया गया। जहाँ यातायात के प्रति लोगों ने जागरूकता दिखाई और नियमों का पालन किया। इसी सबको देखते हुए एनएसईजेड के सामने रेड लाइट पर ग्रीन मैट लगाया गया है। यदि यह प्रयोग सफल होता है तो नोएडा ट्रैफिक पुलिस कई अन्य महत्वपूर्ण चौराहों पर भी ग्रीन मैट लगाएगी। ताकि वाहन चालक नियमों का पालन करें और घूप से बचें।