Noida Traffic Police: छोटी सी गलती पड़ेगी भारी, रोजाना कट रहे चालान, 14 वाहन सीज

Noida Traffic Police:  नोएडा-ग्रेटर नोएडा में सड़क दुर्घटनाओं और इनसे होने वाली मृत्यु की रोकथाम के लिए अभियान चलाकर आमजन व वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए नवंबर माह को यातायात माह के रूप में मनाया जा रहा है। ट्रैफिक पुलिस गौतमबुद्धनगर ने 28 नवंबर को जागरूकता अभियान के साथ-साथ लोगों को हेलमेट पहनाया और नियमों का पालन न करने वालों के 6088 से ज्यादा चालान काटे गए।

Noida Traffic Police:

  • जागरूकता कार्यक्रम 
  • 1.यातायात पुलिस की रोड सेफ्टी सैल द्वारा प्रचार-प्रसार वाहन पर एलईडी के माध्यम से फेस-2, महार्षि आश्रम चौक, बरौला, सैक्टर 37, बॉटनिकल गॉर्डन मैट्रो स्टेशन, सैक्टर 18 एवं जीआईपी मॉल पर आमजन व वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गयी तथा उनका पालन करने हेतु जागरूक किया गया।
  • 2.सहायक पुलिस आयुक्त यातायात श्री श्यामजीत पर्मिला सिंह के पर्यवेक्षण में यातायात पुलिस की रोड सेफ्टी सैल द्वारा सैक्टर 132 डीपीएस स्कूल में स्कूल बस चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गयी तथा उनका पालन करने हेतु जागरूक किया गया।
  • 3.सहायक पुलिस आयुक्त यातायात श्री श्यामजीत पर्मिला सिंह के पर्यवेक्षण में यातायात उपनिरीक्षक श्री सत्यवीर सिंह द्वारा सैक्टर 37 नोएडा में टैªक्टर चालकों को एकत्रित कर यातायात नियमों जानकारी देकर उनका पालन करने हेतु प्रेरित किया गया तथा टैªक्टर-ट्राली पर रिफ्लेक्टिव टेप लगायी गयी।
  • 4.सहायक पुलिस आयुक्त यातायात श्री श्यामजीत पर्मिला सिंह के पर्यवेक्षण में यातायात उपनिरीक्षक श्री सत्यवीर सिंह एवं टीएसआई श्री शहजाद द्वारा बॉटनिकल गॉर्डन मैट्रो स्टेशन नोएडा पर ऑटो/ई-रिक्शा चालकों एवं आमजन को एकत्रित कर यातायात नियमों जानकारी देकर उनका पालन करने हेतु प्रेरित किया गया तथा उनका पालन करने हेतु जागरूक किया गया।
  • 5.सहायक पुलिस आयुक्त यातायात श्री श्यामजीत पर्मिला सिंह के पर्यवेक्षण में यातायात उपनिरीक्षक श्री सत्यवीर सिंह, टीएसआई श्री शहजाद द्वारा सैक्टर 37 एवं बॉटनिकल गॉर्डन नोएडा पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध सीज एवं प्रवर्तन कार्यवाही की गयी।
  • 6.यातायात उपनिरीक्षक श्री सत्यवीर सिंह द्वारा सैक्टर 125 नोएडा में अभियान चलाकर नो-पार्किंग मे खडे वाहनों के विरूद्व ई-चालान की कार्यवाही की गयी है।
  • 7.सहायक पुलिस आयुक्त यातायात श्री पवन कुमार के पर्यवेक्षण में यातायात निरीक्षक श्री दुष्यन्त राणा व टीएसआई श्री प्रभाकर सिंह द्वारा परीचौक पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध सीज एवं प्रवर्तन कार्यवाही की गयी।
  • 8.टीएसआई श्री सतेन्द्र तोमर द्वारा मैट्रों स्टेशन सैक्टर 52 पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध प्रवर्तन कार्यवाही की गयी।
  • 9.टीएसआई श्री जयप्रकाश द्वारा रजनीगंधा चौक पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध प्रतर्वन कार्यवाही की गयी।
  • 10.टीएसआई श्री बरन कुमार द्वारा माडल टाउन पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध प्रतर्वन कार्यवाही की गयी।
  • 11.टीएसआई श्री विशाल चौधरी द्वारा एक्सपोमार्ट गोलचक्कर पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध प्रवर्तन कार्यवाही की गयी।
  • 12.टीएसआई श्री महकपाल सिंह द्वारा अटटापीर चौक पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध प्रवर्तन कार्यवाही की गयी।
  • 13.टीएसआई श्री नितिन कुमार द्वारा फोर्टिस अस्पताल तिराहा पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध प्रवर्तन कार्यवाही की गयी।
  • 14.टीएसआई श्री शोकेन्द्र सिंह द्वारा सूरजपुर चौक पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध प्रवर्तन कार्यवाही की गयी।
  • 15.कमाण्ड कन्ट्रोल सेन्टर स्थित आईएसटीएमएस सीसीटीवी कैमरों के साथ स्थापित पीए सिस्टम की सहायता से आमजन एवं वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने हेतु उद्घोषणा कर जागरूक किया जा रहा है।

प्रवर्तन की कार्यवाही का विवरण 
1.बिना हेलमेट – 4266
2.बिना सीट बेल्ट – 169
3.विपरीत दिशा – 312
4.तीन सवारी – 52
5.मोबाइल फोन का प्रयोग – 27
6.बिना डीएल – 36
7.दोषपूर्ण नम्बर प्लेट – 63
8.रेड लाइट का उल्लंघन – 93
9.नो पार्किग – 573
10.अन्य – 466
11.ध्वनि प्रदूषण – 21
12.वायु प्रदूषण – 10
13.कुल ई-चालान – 6088

उपरोक्त के अतिरिक्त यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कुल 14 वाहनों को सीज किया गया।

Noida Traffic Police:

यहां से शेयर करें