Noida Traffic News: नोएडा में आज ट्रैफिक डायवर्जन, रास्ते है बंद
1 min read

Noida Traffic News: नोएडा में आज ट्रैफिक डायवर्जन, रास्ते है बंद

Noida Traffic News: नोएडा। उत्तर प्रदेश के गौतबुद्ध नगर ट्रैफिक पुलिस की ओर से ट्रैफिक डायवर्जन प्लान जारी किया गया है। ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण की ओर से शाहबेरी मार्ग पर सड़क चौड़ीकरण एवं आरसीसी ड्रेन का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। निर्माण कार्य शुरू होने के कारण रोड के मरम्मत होने तक मार्ग पर ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा। निर्माण कार्य होने के कारण शाहबेरी गांव से क्रासिंग रिपब्लिक गाजियाबाद की ओर जाने वाले और एनएच-24/एबीईएस कॉलेज गाजियाबाद से शाहबेरी होकर इटेहडा, किसान चौक की ओर जाने वाले मार्ग पर डायवर्जन रहेगा।

Noida Traffic News:

बता दें कि शाहबेरी में फर्नीचर दुकानदारों ने डिवाइडर को हटाकर मनमुताबिक कट बना रखे है। अभी कट छोटा होने के कारण यहां गाडिय़ों को मुडऩे में समय लगता है। सड़क चौड़ी करने के साथ नालियों को दुरूस्त कर एक बड़ा कट बनाया जाने की जरूरत थी। इसके अलावा बड़ी संख्या में सोसाइटी में रहने वाले लोग खरीदारी के लिए पहुंचते हैं, जो बीच सड़क वाहन खड़े कर देते हैं।
पीछे से आ रही गाड़ी जिसे क्रॉसिंग रिपब्लिक की ओर जाना होता है वह जाम में फंसती है। यहां पार्किंग के लिए जगह नहीं है। सड़क, नाली और डिवाइडर मरम्मत के बाद जाम की संभावना कम हो सकती है। इसलिए सड़क की मरम्मत की जानी है।

डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव ने बताया कि ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण की ओर से रविवार से ग्रेटर नोएडा वेस्ट में शाहबेरी गांव में मार्ग का चौड़ीकरण एवं आरसीसी ड्रेन का निर्माण कार्य कराया जाना है। निर्माण कार्य होने के कारण शाहबेरी गांव से क्रॉसिंग रिपब्लिक गाजियाबाद की ओर जाने वाले और एनएच-24 व एबीईएस कॉलेज गाजियाबाद से शाहबेरी होकर इटेहडा और किसान चौक की ओर जाने वाले यातायात का डायवर्जन किया जायेगा। आमजन असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग कर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे। डीसीपी ट्रैफिक ने आगे बताया कि यातायात डायवर्जन के दौरान इमरजेन्सी वाहनों को सकुशल पास कराया जायेगा। यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क कर सकते है।

ऐसा रहेगा यातायात Noida News:
एनएच-24/एबीईएस0 कालेज/क्रासिंग रिपब्लिक गाजियाबाद से शाहबेरी होकर इटेहडा गोलचक्कर/किसान चौक की ओर जाने वाला यातायात तिगरी गोलचक्कर से गौर सिटी-2 होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
सूरजपुर, बिसरख, तिलपता, एक-मूर्ति गोलचक्कर से शाहबेरी होकर गाजियाबाद/एनएच-24 की ओर जाने वाला यातायात चार मूर्ति/किसान चौक से यूटर्न कर तिगरी गोलचक्कर होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
फेज-2/सोरखा/पर्थला से शाहबेरी होकर गाजियाबाद/एनएच-24 की ओर जाने वाला यातायात पर्थला गोलचक्कर से गढ़ी गोलचक्कर, छिजारसी होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
सेक्टर-52/71 से शाहबेरी होकर गाजियाबाद/एनएच-24 की ओर जाने वाला यातायात सेक्टर-71 से सेक्टर-61, सेक्टर-60 अंडरपास, सेक्टर-62 होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

Noida Traffic News:

यहां से शेयर करें