Noida Traffic: डीसीपी ट्रैफिक में यातायात को सुगम बनाने के लिए बस मालिको को दिए ये निर्देश
1 min read

Noida Traffic: डीसीपी ट्रैफिक में यातायात को सुगम बनाने के लिए बस मालिको को दिए ये निर्देश

Noida Traffic:नोएडा के अलग अलग क्षेत्रों में पीक आव र्स में लगने वाले जाम से लोगों को निजात दिलाने के लिये डीसीपी ट्रैफिक यमुना प्रसाद ने बस मालिको के साथ एक अहम बैठक की। पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर डीसीपी, एआरटीओ नोएडा, एसीपी यातायात के द्वारा बस संचालको के साथ गोष्ठी कर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

निम्नलिखित आवश्यक दिशा निर्देश दिये
1-पीक आवर्स के समय शाम को 6ः30 से 8ः30 बजे के बीच कोई भी बस संचालित नहीं की जाएगी।
2.सामान्य बसे और स्लीपर बसें एटीएस-119 और एटीएस-52 के मानकों के विरूद्ध न संचालित हो।
3.बसों के लिए निर्धारित बाडी कोड का उल्लघंन न करें। वाइपर सहीं होने चाहिए।
4.बस की लम्बाई चैडाई न बढायें।
5.निर्धारित क्षमता से अधिक यात्री लेकर न चलें।
6.बिना परमिट-बिना फिटनेस, बिना बीमा के बसों का संचालन न किया जाये।
7.अग्नि शमन यन्त्र एवं प्राथमिक चिकित्सा बाक्स लगें हों। म्यूजिक सिस्टम के तार लूज और बिना टेपिंग के न हो जिससे शार्ट सर्किट से बचा जा सके।
8.बसों में अन्दर और बाहर माल क्षमता तक ही लोड किया जाये।
9.इमरजेन्सी गेट के सामने सीट न लगायें। जिससे इमरजेन्सी आसानी से गेट खुल जायें और आपात कालीन द्वारा में सीट फिक्स नहीं होनी चाहिए।
10.आरएन प्लेट पर चोटी आदि नहीं लटकानी चाहिए।
11.कोई भी चालक नशे,नींद की हालत में गाडी न चालायें एवं लम्बें रूट की बसों में 02 चालक होने चाहिए।

 

यह भी पढ़ें: नोएडा में बैठकर अमेरिकी नागरिको को ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश, जानिए किस तरह से बिटकॉइन में कैसे को करते थे ट्रांसफर

यहां से शेयर करें