नोएडा दौरा: सीएम योगी के समक्ष सेक्टर 9 की समस्यां पहुंचाने की जुगत में व्यापारी
नोएडा । उत्तर प्रदेश उद्योग प्रतिनिधिमंडल, नोएडा इकाई की एक अहम बैठक सेक्टर 5 स्थित हरौला में संपन्न हुई। बैठक में प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष नरेश कुच्छल व चेयरमैन रामअवतार सिंह ने आगामी 25 जून को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नोएडा आगमन के मद्देनजर मीडिया के माध्यम से नोएडा सेक्टर-9 की समस्याओं को हल करने की मांग मुख्यमंत्री से की है।
यह है मुख्य समस्या
नरेश कुच्छल ने कहा कि नोएडा की स्थापना के साथ ही सर्वप्रथम इंडस्ट्रीयल रॉ मैटेरियल उपलब्ध कराने हेतु 1980 के दशक में नोएडा प्राधिकरण ने प्राधिकरण के पास ही हरौला में कुछ दुकानदारों को जगह दी थी। तब यहीं से इंडस्ट्रीयल हेतु रॉ मैटेरियल उपलब्ध होता था। चूंकि तब यहां उद्यमियों के रॉ मैटेरियल के लिए कोई अन्य मार्केट नहीं था और दिल्ली से रॉ मटेरियल मंगाने में काफी समय के साथ धन का अपव्य होता है। इस प्रकार यहां इंडस्ट्रीज के लिए रॉ मैटेरियल उपलब्ध होने लगा।
उन्होंने बताया कि बाद में प्राधिकरण द्वारा इंडस्ट्रियल को बढ़ावा देने हेतु उन दुकानदारों को सेक्टर 9 के शेड में स्थानांतरित कर दिया गया। तब से सेक्टर 9 में दुकानदार इंडस्ट्रियल मैटेरियल को शहर के तमाम इंडस्ट्रीज को आवश्यकतानुसार सामान उपलब्ध कराने लगे। रॉ मटेरियल की मांग को देखते हुए यहां इसका विस्तार होता गया। उन्होंने कहा की सेक्टर 9 के दुकानदारों के इंडस्ट्रियल रॉ मेटेरियल को नोएडा प्राधिकरण कमर्शियल गतिविधियों का संचालन मानता है जबकि सच्चाई यह की नोएडा का सबसे बड़ा रॉ मैटेरियल का सप्लाई केंद्र सेक्टर 9 ही है।
यह भी पढ़े : Loksabha election: विपक्षी पार्टियों की एक साथ चुनाव लड़ने पर सहमति, शिमला में अगली बैठक
यहां से नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना क्षेत्र में रॉ मैटेरियल्टी सप्लाई होती है। चूंकि नोएडा की स्थापना औद्योगिक गतिविधियों के संचालन के लिए किया गया है। अत: सेक्टर 9 किसी प्रकार से कमर्शियल गतिविधियों के अंतर्गत नहीं आता। उन्होंने कहा कि नोएडा प्राधिकरण बार-बार यहां के दुकानदारों को हटाने के लिए कभी सीलिंग की कार्रवाई करना चाहती है, कभी दुकानदारों को धमकाती रहती है तथा कार्रवाई के नाम पर दुकानदारों को काफी हैरेसमेंट और उगाही भी करती रहती है। अगर प्राधिकरण सेक्टर 9 को कॉमर्शियल गतिविधियों का संचालन मानती है तो यहां के कारोबारी या दुकानदार मामूली दर पर एकमुश्त राशि देकर कमर्शियल हेतु एडजस्ट करने को तैयार हैं।
इस मौके पर नोएडा इकाई के अध्यक्ष नरेश कुच्छल, चेयरमैन रामअवतार सिंह, वरिष्ठ महामंत्री दिनेश महावर, मनोज भाटी, संदीप चौहान, मूलचंद गुप्ता, सत्यनारायण गोयल, राधेश्याम गोयल, ओपी तोमर, रामाआज्ञा, महेंद्र कटारिया, पंडित केशव, सहित अनेक व्यापारी मौजूद रहे।