Noida Thugs: एमबीबीएस में दाखिले के नाम पर करोड़ो की ठगी

Noida Thugs:नोएडा के कई ऐसे सेक्टर है जहां से आए दिन ठगी करने वाले भाग जाते है या एक दो पकड़े भी जाते है। जब तक पुलिस की नींद खुलती है तब तक ठग फरार हो जाते है। ऐसा लगने लगा है कि नोएडा ठगों का अडडा बन गया है। कहीं कहीं ठगी में पुलिस के कुछ लोगों की मिलीभगत भी पाई जाती है। इस बार सेक्टर 63 में आॅफिस खोलकर एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह का मास्टरमाइंड अभी तक पुलिस के हाथ लगा नहीं था कि नोएडा में एक और ऐसे ही गिरोह का खुलासा हुआ है। इस गिरोह ने सेक्टर 125 में अपना आॅफिस खोलकर कई छात्र-छात्राओं के साथ करोड़ों रुपए की ठगी की है।
पीड़िता ने गिरोह के मास्टरमाइंड के खिलाफ थाना सेक्टर 126 में 14 लाख रुपए ठगे जाने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के मुताबिक दर्शिका सिंह परिवार के साथ लखनऊ के विकास नगर सेक्टर 5 में रहती है। दर्शिका ने नीट 2022 की परीक्षा दी थी। वह एमबीबीएस में दाखिले के लिए कॉलेज तलाश रही थी। इसी बीच उनके मोबाइल पर एक व्यक्ति ने कॉल की।
आरोपी ने कहा कि वह सेक्टर 125 इको टावर स्थित ट्रुथ एडवाइजर करियर कंसलटेंसी से बात कर रहा है। आरोपी ने कहा कि उनकी संस्था विभिन्न सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस में दाखिला कराती है। इसके एवज में कुछ पैसे लिए जाते है। आरोपी की बात सुनने के बाद पीड़िता उसके झांसे में आ गई। इसके बाद युवती और उसके पिता ने जालसाजों के आॅफिस जाकर जय मेहता नाम के व्यक्ति से मुलाकात की।

यह भी पढे: Noida:घर में अचानक कैसे हुई सुप्रीम कोर्ट के वकील की मौत

Noida Thugs:आरोप है कि जालसाज ने सरकारी मेडिकल कॉलेज में दाखिला कराने के नाम पर पीड़ित से 14 लाख रुपए ले लिए। जब पीड़ित को ठगी का पता चला तो पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया गया कि सिर्फ दर्शिका ही नहीं बल्कि कई ओर लोगों से इन लोगों ने ठगी की है।
पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने उनसे पैसे लेने के कुछ दिन बाद अपने मोबाइल नंबर बंद कर दिए। जब कई बार प्रयास करने पर भी आरोपियों से संपर्क नहीं हुआ तो वह सेक्टर 125 स्थित आॅफिस पहुंचे। यहां खुलासा हुआ कि जालसाज आॅफिस बंद कर फरार हो गए। तब ठगी का पता चला।

यहां से शेयर करें