Noida: डॉग रजिस्ट्रेशन न कराने वालों पर अब लगेगी पेनल्टी
Noida: प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी सीईओ रितु माहेश्वरी ने जन स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक कर शहर की सड़कों पर फैले अतिक्रमण को हटाने के साथ-साथ जिन लोगों ने डॉग रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। यानी अब डॉग रजिस्ट्रेशन न करने वालों पर प्राधिकरण पेनल्टी लगाने जा रहा है। समीक्षा बैठक में एसीईओ प्रभाष कुमार, ओएसडी इंदु प्रकाश, अविनाश त्रिपाठी उप महाप्रबंधक जन स्वास्थ्य विभाग एसपी सिंह के साथ-साथ कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान सीईओ रितु माहेश्वरी ने कहा कि सेक्टर 27 से सेक्टर 61 तक जाने वाले एलिवेटेड रोड के दोनों तरफ दिखाई देने वाले क्षेत्र से अतिक्रमण, कूड़ा हटाकर साफ-सफाई की जाए।
यह भी पढ़े : नौकरी देने के मामले में एनडीए सरकार यूपीए से बेहतर: डॉ जितेन्द्र सिंह
रविवार के दिन सफाई के लिए काम किया जाए जो संविदा कर्मचारी काम नहीं कर रहे हैं उन पर पेनल्टी लगाई जाए। जहां से बल्क में वेस्ट निकलता है उसे कैंपस में कंपोस्ट मशीन लगाकर प्रोसेज किया जाए। विभागीय मैकेनिक स्वीपिंग मशीन से सफाई का काम अधिक से अधिक रात दिन में कम से कम तीन शिफ्ट में कराया जाए। नलों पर बार स्क्रीन लगा दी गई है उन स्थानों पर प्रतिदिन फ्लोटिंग मटेरियल निकालकर उक्त पदार्थ का निस्तारण किया जाए। सीईओ ने कहा कि सेक्टर 14ए में बनी गौशाला की क्षमता बढ़ाने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं। कुल मिलाकर सीईओ ने इस समीक्षा बैठक में साफ सफाई के साथ-साथ डॉग रजिस्ट्रेशन न करने वालों पर पेनल्टी लगाने के निर्देश दिए हैं।