Noida: एमिटी यूनिवर्सिटी के छात्रों को पुलिस ने इसलिए किया गिरफ्तार

Noida:होली के दिन वाहनों की छत-बोनट पर चढ़कर, जबरन ऑटो को रोककर हुड़दंग मचाने का वीडियो गत मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरव हुआ। वीडियो एमिटी यूनिवर्सिटी के छात्रों का होना बताया जा रहा है। सेक्टर 126 थाना पुलिस ने वीडियो के आधार पर चार युवकों को पकड़ कर कार्रवाई की है। उधर, होली पर घंटेभर उत्पात मचाने पर पुलिस गश्त व सख्ती पर भी सवालिया निशान लग रहे हैं।
36 सेकेंड का था वीडियो
बता दें कि सोशल मीडिया पर 36 सेकेंड के वीडियो के बैकग्राउंड में हरियाण के गाने बज रहे है। कई युवक नाचते दिखाई दे रहे हैं। सफेद चेक की शर्ट व काली टीशर्ट व पेंट पहने युवक कैमरे के सामने डांस रहे हैं। पीछे से दिल्ली नंबर की लाल बलेनो कार के बोनट पर काले कपड़े पहने और हाथ में कलर स्प्रे लेकर लेटा हुआ एक युवक दिखाई दे रहा है।

 

 

यह भी पढ़ें: नोएडा पुलिस ने पकड़ा ऐसा वाहन चोर गिरोह जिसके कारनामें कर देंगे हैरान, 15 बाइक बरामद

यहां से शेयर करें