Noida:पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर सेक्टर 6 स्थित इंदिरा गांधी कला केन्द्र एडीसीपी नोएडा शक्ति अवस्थी, एसीपी प्रथम रजनीश वर्मा, एसीपी द्वितीय सुशील कुमार, एसीपी तृतीय सौम्या सिंह, थाना प्रभारी व चैकी प्रभारियों एवं उद्योपतियों, व्यापारियों और सम्भ्रांत व्यक्तियों के साथ बैठक कर शहर की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने पर चर्चा हुई।
यह भी पढ़े : सीमा- सचिन को मिला 50-50 हजार रुपये की नौकरी का ऑफर
ऑपरेशन दृष्टि के तहत पुलिस के सहयोग से प्राइवेट संस्थाओं द्वारा महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थानों, स्कूल, कॉलेज, महत्वपूर्ण चैराहा,े मैट्रों स्टेशनों, बाजारों में नये कैमरे लगवाने तथा पुराने कैमरों के उचित रखरखाव को लेकर विस्तृत रिपोर्ट तैयार की गई। ताकि कोई भी घटना होने पर उसका पता लगाया जा सके। बैठक में आए संभ्रांत, व्यापारियों से संवाद करते हुए पर पुलिस उपायुक्त नोएडा द्वारा सुरक्षा व्यवस्था संबंधी अन्य बिंदुओं पर भी विचार विमर्श किया तथा सुझाव भी मांगे और जो भी उनकी समस्याएं हैं उनको जल्द ही निस्तारित करने का आश्वासन भी दिया।