Noida:ये ऐसा गिरोह है जो नोट दिखाकर थमा देता था कागज की गड्डी

नोएडा (Noida)। लोगो को अपनी बातों में उलझा करके ठगी करने वाले चार शातिर टप्पेबाजों को सेक्टर 39 थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चारों आरोपी शातिर किस्म के टप्पेबाज हैं, जो पिछले एक साल से शहर में भोले – भाले लोगों को अपने ठगी के जाल में फंसा करके उनसे लाखों रुपये लेकर फरार हो रहें थे। कई मामलों में तो आरोपियों ने पीड़ितों के साथ मारपीट भी किया है। पुलिस के गिरफ्त में आए आरोपियों के पास से 2 फोन, 5 गड्डी कागज, 15 हजार रुपये के साथ ही अन्य समान को बरामद किया गया है।

यह भी पढ़े : Yamuna Authority:अटकेगा 20 हजार खरीदारों के घर का सपना

एडीसीपी नोएडा (ADCP Noida) शक्ति अवस्थी ने बताया थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने उनके साथ दो लोगों के द्वारा धोखाधड़ी करने उनका पर्स और मोबाइल चोरी कर लेने की शिकायत दिया था। मामले में सेक्टर 39 थाना पुलिस ने शिकायत दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस की टीम ने जांच करते हुए बॉटेनिकल गार्डेन मेट्रो स्टेशन के पास से मंगलवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जिनकी पहचान मनीष निवासी दिल्ली, अशरफ निवासी नरेला दिल्ली, तनवीर निवासी नरेला दिल्ली और मोहम्मद नसीम निवासी दिल्ली के रुप में हुई है। पुलिस की टीम ने आरोपियों के पास से टप्पेबाजी में इस्तेमाल होने वाली फर्जी नोट के साथ ही अन्य समान को बरामद किया है। गिरफ्त में आए चारों आरोपियों का अपराधिक इतिहास खंगालने के बाद उनके नाम शहर में पहले से टप्पेबाजी के तीन मामले दर्ज पाए गए हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने पूरे गिरोह के बारे में जानकारी दिया है।

क्या कहत हैं ADCP
एडीसीपी नोएडा शक्ति अवस्थी ने बताया कि पुलिस की टीम आरोपियों के फरार साथियों के तलाश में जुटी है। जल्द ही गिरोह के अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साथ ही लोगों से अपील है,इस प्रकार के किसी व्यक्ति के बातों में आकर उन्हें अपना कोई भी समान ना दें।

यहां से शेयर करें